Deenanath Mangeshkar Sangeet Mahavidyalaya Mumbai: भारत रत्न लता दीनानाथ मंगेशकर अंतरराष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय जल्द शुरू हो जाएगा. दरअसल सरकार ने इसे 28 सितंबर से शुरू करने के प्रस्ताव को अपनी अनुमति दे दी है. हालांकि फिलहाल अस्थाई रूप से इस महाविद्यालय को पु.ल. देशपांडे अकादमी से शुरू किया जाएगा. इसकी मंजूरी भी मंत्रिमंडल द्वारा दे दी गई है.
महाविद्यालय में कितने साल का होगा कोर्स
बता दें कि दीनानाथ मंगेशकर अंतरराष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय में एक वर्ष की अवधि के 6 कोर्स शुरू किए जाएंगे. महाविद्यालय में प्रति वर्ष कुल 150 स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा. वहीं सिलेबस में हिंदुस्तानी क्लासिकल संगीत, भारतीय बांसुरी वादन, तबला वादन, सितार वादन, हारमोनियम या कीबोर्ड, साउंड इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट कोर्स शामिल किए गए हैं. इस महाविद्यालय के संचालन के लिए हृदयनाथ मंगेशकर की अध्यक्षता में एक सलाहाकार बोर्ड भी गठित होगा. इस बोर्ड के सदस्यों में उषा मंगेशकर, आदिनाथ मंगेशकर, सुरेश वाडकर, मयूरेश पै और कला निर्देशक शामिल होंगे.
महाविद्यालय में कैसे होगी टीचर की नियुक्ति
गौरतलब है कि दीनानाथ मंगेशकर अंतरराष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय के लिए कालीना में पुस्तकालय निदेशालय के पास 7 हजार वर्ग मीटर जमीन भी कला संचालक को सौंपी गई है. वहीं यहां के स्टाफ के लिए भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि टीचर की पोस्ट इस महाविद्यालय में फिलहाल मानदेय के आधार पर भरी जाएंगी. वहीं लिपिक और टाइपिस्ट की पोस्ट बाहरी यंत्रणा से भरी जाएंगी. वहीं महाविद्यालय के लिए कई संगीत उपकरण और वाद्य यंत्र की खरीदारी भी की जाएगी. इस पर तकरीबन प्रति महा 1 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें