Mumbai Dengue-Malaria Update: मुंबई में लगातार बारिश हो रही है और इसी के साथ मानसूनी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. महानगर में पिछले सात दिनों में मानसून की बीमारियों में तेजी देखी गई है. गौरतलब है कि मलेरिया के मामलों में जहां 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं डेंगू के मामलों में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में मामले बढ़ेंगे. साथ ही लोगों से सेल्फ मेडिकेशन ना करने की अपील भी की है.


मुंबई में पिछले एक हफ्ते में कितने बढ़े मलेरिया और डेंगू के मामले
मुंबई में 5 से 11 सितंबर के बीच, डेंगू के मामलों की संख्या 51 थी, जबकि मलेरिया के 118 केस थे. लेकिन 12 से 18 सितंबर के बीच की अवधि में मामले क्रमशः 59 और 191 तक पहुंच गए. इसके साथ ही हेपेटाइटिस के मामले जो पिछले सप्ताह 10 थे उनमें भी उछाल आया है और अब 31 मामले हो गए हैं जबकि गैस्ट्रोएंटेराइटिस के मामलों में 83 से 87 तक मामूली वृद्धि दर्ज की गई है.


वहीं लेप्टोस्पायरोसिस के मामले 12 से गिरकर 9 हो गए हैं जबकि एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) के मामलों में 0 से 3 की वृद्धि देखी गई है.


मलेरिया और डेंगू से कैसे करें बचाव
मलेरिया और डेंगू मच्छर जनित रोह हैं और बेहद घातक बुखार हैं. ऐसे में बचाव बेहद जरूरी है. इसके लिए घर और आसपास पानी जमा न होने दे और साफ-सफाई रखें. पूरी बांह के कपड़े पहनें और रात को सोते समय मच्छदानी का इस्तेमाल करें. कूलरों का पानी बदलते रहें और उनमें भी मच्छरों को मारने की दवाई का छिड़काव करें. बुखार आने पर डॉक्टर से सलाह लें और उपचार कराएं.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मराठी साइनबोर्ड लगाने की तीसरी डेडलाइन नजदीक, अभी भी 50 फीसदी दुकानों ने नहीं किया निर्देशों का पालन


Mumbai Weather Update: मुंबई में आज गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना, जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट