Mumbai Dengue Update: मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के मामले तो बढ़ ही रहे है वहीं डेंगू (Dengue) भी कहर बरपा रहा है. बीएमसी के वीकली हेल्थ अपडेट के अनुसार, साउथ मुंबई और पूर्वी उपनगरों के कुछ हिस्सों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. बीएमसी के एग्जीक्यूटिव हेल्थ ऑफिसर डॉ मंगला गोमारे ने कहा कि,  "मानसून से संबंधित सभी बीमारियां नियंत्रण में हैं, लेकिन ई वार्ड (रे रोड और मदनपुरा क्षेत्र) और एस वार्ड (कन्नमवार नगर और टैगोर नगर क्षेत्र) में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं.“


पिछले साल के मुकाबले इस साल जून में बढ़े डेंगू के मामले


मंगलवार को जारी नागरिक आंकड़ों के अनुसार, जून 2021 में डेंगू के 12 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं इस साल जून महीने में अब तक यह संख्या दोगुनी से अधिक 33 हो गई है है. बॉम्बे अस्पताल के एक वरिष्ठ सलाहकार डॉ गौतम भंसाली ने कहा कि मानसून के साथ डेंगू और मलेरिया के मामले आने शुरू हो गए हैं. जल जनित रोग, जैसे गैस्ट्रोएंटेराइटिस और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों के मामले भी पिछले साल की तुलना में इस साल जून महीने में तीन गुना हो गए हैं.


अपने आस-पास रखें सफाई


गौरतलब है कि डेंगू वायरस से संक्रमित व्यक्ति के शरीर में इस बीमारी के लक्षण 3 से 14 दिन के अंदर दिखने शुरू होते हैं. ज्यादातर लोगों में बीमारी के लक्षण संक्रमण होने के 4 से 7 दिनों के अंदर दिखने शुरू हो जाते हैं. वहीं डेंगू से बचने के उपाय के बारे में बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने कहा कि “ मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जरूरी है कि अपने आस-पास सफाई रखें और पानी को भरकर ना रखें. अगर पानी भरा है तो उसे ढककर रखें और मच्छरों को पनपने ना दें.”


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई पर इंद्र देवता हुए मेहरबान, आज और कल होगी जमकर बारिश, जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट


Mumbai Building Collapsed: मुंबई के कुर्ला में 47 साल पुरानी इमारत गिरने से हुए हादसे में अब तक 19 की हुई मौत, 23 घाय