Mumbai Garment Factory Fire Broke:  मुंबई के धारावी इलाके में कपडा फैक्ट्री में आग लग गई है. यह आग धारावी के छोटे-छोटे कपड़े के फैक्ट्री में आग लग गई. इस आग के लपेट में आने से एक 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने बताया कि एक धारावी में मौजूद  कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई है. धारावी में कई छोटे-छोटे फैक्ट्री है, जिसमें कपड़े का निर्माण किया जाता है. धारावी बहुत ही घनी आबादी वाला इलाका है. यह घटना बुधवार (1 फरवरी) दोपहर करीब एक बजे हुआ है.


धारावी इलाके के कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से वहां के लोगों का काफी नुकसान हुआ है. यह घटना आज ही दोपहर में हुआ है. इस घटना में 1 महिला की मौत भी हो गई है.  बता दें कि धारावी इलाके में चार-पांच कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्रियों में आग लग गई. यह आग काफी तेजी से फैली और दो मंजिलों की दो इमारतों में फैल गई. इस घटना के बाद घनी आबादी वाले इलाके में दहशत फैल गई .


आग ने ली महिला की जान
एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला एक यूनिट के ग्राउंड फ्लोर के बाथरूम में फंस गई थी. आग लगने के बाद महिला आग की चपेट में आ गई. महिला को सायन हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया. बीएमसी ने कहा कि महिला का नाम उषा लोंधे हैं. धारावी इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पुलिस को और फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया. बता दें कि इस घटना में उषा लोधी की मौत हो गई है. 


बाथरूम में फंस गई थी महिला
घटना के समय एक महिला बाथरूम में फंस गई थी. फैक्ट्री में आग लगने से महिला झुलस गई. जिसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि बीएमसी ने मृतक की पहचान 62 वर्षीय उषा लोंधे के रूप में की है. बताया जा रहा है कि जिस समय धारावी इलाके में आग लगी, उस दौरान बहुत से कपड़ा फैक्ट्री में काम चल रहा था. आचान इन छोटे कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई और यह आग फैल गई. इसके बाद आग ने भीषण रूप ले लिया. लोगों ने जब आग की लपटें और धुआं देखा तो इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. आग लगने की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Jai Jai Maharashtra Maza: जानें- किसने गाया है 'जय जय महाराष्ट्र माझा', जिसे CM एकनाथ शिंदे ने दी राज्यगान की मान्यता?