Mumbai SSC Result 2022: मुंबई ने 10वीं के परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन, इस बार 90 प्रतिशत वालों की संख्या घटी
Mumbai SSC Result 2022: महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. वहीं मुंबई में इस बार छात्रों का पासिंग प्रतिशत 96.94 रहा है.
Mumbai SSC Result 2022: महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने बोर्ड ने सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. राज्य का पासिंग प्रतिशत 96.4% दर्ज किया किया गया है. हालांकि 90% हासिल करने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल 1 लाख से इस बार 83 हजार 60 हो गई है. इतना ही नहीं 100% स्कोर करने वालों की संख्या भी दो साल पहले से आधे से 122 हो गए है. मुंबई डिवीजन में भी इस बार 90 प्रतिशत स्कोर करने वालों की संख्या में गिरावट आई है. इस साल 10,764 दसवीं कक्षा के छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं.वहीं 2020 में 14,756 और 2021 में 15,540 छात्रों ने 90 फीसदी या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए थे.
मुंबई डिविजन का SSC परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में इस साल हुआ बेहतर
मुंबई डिविजन, 96.1% की सफलता दर के साथ, पिछले वर्ष के चौथे स्थान से गिरकर सातवें स्थान पर आ गया है. लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में इसके परिणाम बेहतर हुए हैं. बता दें कि मुंबई डिवीजन में मुंबई शहर और उपनगर, ठाणे, रायगढ़ और पालघर शामिल हैं.
पांचवें स्थान पर रहा मुंबई
बता दें कि एमएसबीएसएचएसई द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक कोकण जिले ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बाजी मारी है. वहीं मुंबई का स्थान पांचवा रहा है. मुंबई का पासिंग प्रतिशत 96.94 रहा है. मुंबई में 3 लाख 31 हजार 136 छात्रों ने परीक्षा दी थी इनमें से 3 लाख 20 हजार 284 छात्र पास हुए हैं.
ये भी पढ़ें