Mumbai: मुंबई के लोगों पर महंगाई की मार! 90 रुपये दर्जन बिक रहा अंडा, टूटे सभी रिकॉर्ड
Mumbai Egg Rate: व्यापारियों ने वृद्धि के लिए शीत लहर को जिम्मेदार ठहराया है. शनिवार तक, विक्रेता किसानों से 6.26 रुपये प्रति अंडा खरीद रहे हैं और विक्रेताओं को 7 रुपये में बेच रहे हैं.
Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस समय अंडे की कीमतों (Egg Rate in Mumbai) में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. अब यह पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़कर 90 रुपये प्रति दर्जन पर पहुंच गई है. शनिवार को मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला और बांद्रा पश्चिम में अंडे 90 रुपये प्रति दर्जन और बोरीवली, दादर और कुर्ला के कुछ हिस्सों में 84 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे थे. सायन, विक्रोली और कांदिवली जैसे अन्य इलाके 78-80 रुपये में बिके.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनईसीसी (नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी) की प्रकाशित रिटेल दर 78 रुपये थी और विक्रेता आमतौर पर 6-10 रुपये अधिक चार्ज करते हैं. शनिवार का होलसेल रेट 626 रुपए प्रति 100 पीस था. व्यापारियों ने वृद्धि के लिए शीतलहर को जिम्मेदार ठहराया है. शनिवार तक, विक्रेता किसानों से 6.26 रुपये प्रति अंडा खरीद रहे हैं और विक्रेताओं को 7 रुपये में बेच रहे हैं, इसलिए वे ग्राहकों से 8.00 रुपये प्रति अंडा या 96-100 रुपये प्रति दर्जन चार्ज करेंगे.
मुंबई एग ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कही ये बात
मुंबई एग ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आफताब अहमद खान ने कहा, ‘सर्दियों के दौरान कीमतें बढ़ जाती हैं, फिर भी यह हर तरह से एक नया रिकॉर्ड है. मांग में भारी उछाल है, खासकर उत्तर भारत में, जहां कड़ाके की ठंड चल रही है.’ इस संबंध में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू शेवाले ने बताया कि ट्रांसपोर्टर और मजदूर पुराने दामों पर काम करने से इनकार करते हैं, क्योंकि महंगाई ने सभी को बुरी तरह प्रभावित किया है.
महंगाई ने किया प्रभावित
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू शेवाले ने कहा, ‘इसके अलावा, सोया, मक्का और अन्य पोल्ट्री फीड जैसे कच्चे माल की दर भी बहुत अधिक हो गई है. हाउस ऑफ एग्स माहिम के अब्दुल कादर मुजावर शनिवार को फॉर्म के अंडे 80 रुपये और देसी अंडे 148 रुपये प्रति दर्जन बेच रहे थे. उन्होंने कहा, ‘ट्रांसपोर्टर और मजदूर पुराने दामों पर काम करने से इनकार करते हैं, क्योंकि महंगाई ने सभी को बुरी तरह प्रभावित किया है.’