Shivsena News: मुंबई के बोरीवली इलाके में चलती कार में 22 साल के एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण और उस पर हमला करने के आरोप में शिवसेना के एक पूर्व पार्षद और छह अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एमएचबी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शिवसेना के पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे और छह अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत शुक्रवार को मामला दर्ज किया.
आरोपी अपहरण कर में ले गए और चलती कार में पीटते रहे- पीड़ित
अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता राहुल धानुका का दावा है कि वह शुक्रवार को अपने घर जा रहा था, जब एक एसयूवी ने उसकी कार को टक्कर मार दी. शिकायतकर्ता के अनुसार, वाहन से चार-पांच लोग उतरे, जिसमें म्हात्रे भी मौजूद थे, और उन्होंने अपशब्द कहे और मारपीट की. अधिकारी ने कहा कि बाद में जब धानुका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने निकले, तब एक अन्य एसयूवी उनकी आवासीय इमारत पर पहुंची और आरोपियों ने उन पर हमला किया. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि आरोपी उनका अपहरण कर कार में ले गए और चलते वाहन में उन्हें पीटते रहे. उन्होंने कहा कि एक आरोपी हमले के दौरान म्हात्रे का नाम लेता रहा.
मामले में अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
अधिकारी ने कहा कि विशाल जाधव, कुणाल ठाकुर, मनीष पाटिल, विराज जावेरी, शीतल म्हात्रे और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है. अधिकारी ने कहा कि म्हात्रे ने भी धानुका के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.