Mumbai Famous Temple: मायानगरी मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड के लिए तो जाना जाता ही है वहीं ये शहर धार्मिक महत्व भी रखता है. यहां कई ऐसे मंदिर हैं जो विश्व विख्यात हैं. यही वजह है कि इन मंदिरों में देश-विदेश से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. चलिए आपको इन मंदिरों के दर्शन कराते हैं.


महालक्ष्मी मंदिर


मुंबई का महालक्ष्मी मंदिर शहर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. महालक्ष्मी मंदिर भूलाबाई देसाई रोड पर बना हुआ है. इस मंदिर का मिर्माण 16 वीं - 17 वीं शताब्दी के आसपास हुआ था. मंदिर की मुख्य पीठासीन देवी लक्ष्मी हैं, लेकिन यहां देवी काली और सरस्वती की भी पूजा की जाती हैं.


सिद्धिविनायक मंदिर


सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पूरे साल भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां तक कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी की भी इस मंदिर में बहुत आस्था है. ये मंदिर भगवान गणेश को समर्पित एक श्रद्धेय मंदिर है. जिसका साल 1801 में लक्ष्मण विथु और देउबाई पाटिल ने करवाया था. कहा जाता है कि इस दंपति की खुद की कोई संतान नहीं थी और इसलिए इस मंदिर को बनाने का फैसला किया. ताकि बांझ महिलाओं की इच्छाओं को इस मंदिर के जरिए पूरा किया जा सके. दिलचस्प बात यह है कि यहां भगवान गणेश की मूर्ति स्वयं प्रकट हुई थी.


थिरुचेम्बुर मुरुगन मंदिर


ये मंदिर दक्षिण में प्रथाओं के सार को पुनर्स्थापित करता है. इसके मुख्य देवता भगवान मुरुगन हैं. मुंबई में ये मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी पर बना हुआ है और पश्चिम चेंबूर में स्थित है.


वालकेश्वर मंदिर


वालकेश्वर मंदिर को बाण गंगा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ये मालाबार हिल के पास स्थित है. इस मंदिर के पास एक छोटा तालाब है, जिसका नाम बाणगंगाटैंक है. इस मंदिर में अमावस्या और पूर्णिमा के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.


इस्कॉन मंदिर


मुंबई का इस्कॉन मंदिर काफी दिव्य और आध्यात्मिक मंदिर है.  ये मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है जिन्हें विष्णु जी का आठवां अवतार माना जाता है. ये भव्य मंदिर संगमरमर और कांच से बना हुआ है. जो कि जुहू बीच से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Gold-Silver Price Today: मुंबई में सोना-चांदी खरीदना हुआ आज मंहगा, यहां चेक करें कितने बढ़े रुपये?


Mumbai News: NCB के अधिकारी बताकर 6 ठगों ने फिल्म डायरेक्टर से वसूले 1 लाख , पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, 3 फरार