Mumbai Crime News: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खालापुर में चार बदमाशों ने यात्री बनकर ओला कैब ड्राइवर को लूट लिया. घटना 1 अगस्त की है.खालापुर के सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश कराड ने कहा, "पीड़ित स्वप्निल कुदाले (27) पुणे का रहने वाला है और उसके पास अर्टिगा एमयूवी है. वह पुणे और मुंबई हवाई अड्डे के बीच कैब सेवा चलाता है."


क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि 1 अगस्त को रात करीब 10 बजे पीड़ित ने खारघर से पुणे पहुंचाने के लिए 28 से 32 साल की उम्र के चार लोगों को पिक किया था जिन्होंने अपनी कैब बुक की थी. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा से करीब एक किमी पहले, यात्रियों में से एक ने मिचली आने का नाटक किया और उसने कुदाले को अपनी कैब रोकने के लिए कहा. लेकिन चारों की मंशा कुदाले को लूटने की थी. 


पुलिस ने मामला किया दर्ज
इसके बाद चारों यात्रियों ने कुदाले को पीछे की सीट पर खींच कर घूंसा मार दिया. उन्होंने उसे चाकू से धमकाया और उसकी सोने की चेन लूट ली. इसके बाद, लुटेरों में से एक ने गलत लेन पर यू-टर्न लेकर उसकी एमयूवी चलाई. वे सावरोली गांव के पास एक चौराहे पर मुंबई लेन में चले गए और पनवेल तालुका के कोन फाटा पहुंचे, जहां उन्होंने कुदाले को एटीएम कियोस्क से 10,000 रुपये निकालने के लिए मजबूर किया. लुटेरे इसके बाद कुदाले को उसकी कैब में छोड़कर पनवेल के टेम्बुर्दे गांव की ओर भाग निकले. पीड़ित कुदाले ने दावा किया है कि लुटेरों ने 30,000 रुपये की सोने की चेन और 10,000 रुपये नकद लूट लिए.पुलिस ने मामले को लेकर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में 400 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज, दो की मौत


Mumbai Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम आज घटे या बढ़े? यहां चेक करें मुंबई शहर में तेल की ताजा कीमत