Mumbai Crime News: मुंबई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 68 वर्षीय रिटायर्ड बेस्ट (BEST) कर्मचारी के अकाउंट से 20 लाख रुपये की सेवानिवृत्ति राशि सहित 22.35 लाख रुपये धोखे से निकाल लिए गए. बुजुर्ग को अकाउंट से रुपये निकाले जाने के बारे में उस समय पता चला जब वह कुछ पैसे विड्रॉ करने के लिए अपने बैंक गए थे.


दोस्त गेम खेलने के बहाने फोन ले लिया करता था
पीड़ित के मुताबिक उनका 'दोस्त' गेम खेलने के बहाने उनका मोबाइल फोन ले लेता था. इसी दौरान उसने उनके खाते से पैसे निकालने के लिए डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म Gpay का इस्तेमाल किया और उनका अकाउंट खाली कर दिया.


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं जोन 12 के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सोमनाथ घरगे ने कहा, "हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है."शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह हर दिन डिंडोशी बस डिपो के पास खड़े अपने वाहनों की जांच करने जाता है और पास के एक स्टॉल पर चाय पीता है. वहां उनकी दो आरोपियों शुभम तिवारी और अमर गुप्ता से मुलाकात हुई थी. पुलिस ने कहा कि शिवम ने गेम खेलने के लिए कई बार शिकायतकर्ता का फोन लिया था.


आरोपी ड्रग्स के आदी हैं
16 जुलाई को शिकायतकर्ता पैसे निकालने बैंक गया था तभी उन्हें पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 20 हजार 509 रुपये ही बचे हैं. पुलिस ने कहा कि एक आरोपी तिवारी रेफ्रिजरेटर की मरम्मत करने का काम करता हैं वहीं दूसरा आरोपी गुप्ता एक फूड डिलीवरी बॉय है. पुलिस ने कहा कि दोनों ड्रग्स के आदी हैं.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: NDPS कोर्ट ने कहा- US जाकर पढ़ाई कर सकता है ड्रग केस का आरोपी, बताई ये वजह


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत अपडेट, जानिए- आज किस कीमत पर मिल रहा है तेल