Mumbai Girls Scooty Video Viral: सोशल मीडिया पर स्कूटी चलाती लड़कियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर चार लड़कियां सफर कर रही हैं. वह ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही हैं. मुंबई के पाम बीच रोड,वाशी में चार लड़कियां चार लड़कियां एक ही स्कूटी पर सफर कर रही है. वह सफर के दौरान हेलमेट नहीं पहनी हैं. इसके साथ ही उनको वीडियो और सेल्फी लेते देखा गया है. उनके स्कूटी की रफ्तार गोली की तरह है. वह लड़कियां काफी तेज गाड़ी चला रही हैं. 


वायरल हो रहे है वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां तेज रफ्तार के साथ सवारी कर रही हैं. ऐसे में लड़कियां सेल्फी भी लेती दिख रही हैं. तेज रफ्तार के साथ खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रही हैं, साथ ही दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रही हैं. इस खतरनाक स्टंट को पास से गुजर रही एक कार सवार ने अपने फोन से शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 






कार्रवाई करने की मांग
@RupaliVKSharma नाम के ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने बताया कि वाशी के पालम बीच रोड पर एक ही स्कूटी पर चार लड़कियां सवारी कर रही हैं और हेलमेट भी नहीं पहनी हैं. यूजर आगे लिखती है कि मस्ती करना एक अलग बात है, लेकिन यह तो मौत को न्योता देने जैसा है. यूजर करती है कि युवा खून को और जागरूकता की जरूरत है. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए ज्यादा जुर्माना लगाना सही रहेगा. इस वीडियो को देखने के बाद और भी लोग रिएक्शन दे रहे हैं.


सोशल मीडिया पर लोग दे रहे  हैं प्रतिक्रिया
चारों लड़कियां कानून की धज्जियां उड़ा रही हैं. चार लड़की एक ही स्कूटी पर सवार हो कर सवारी कर रही हैं. ऐसे में किसी दूसरे ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो मुंबई पुलिस ने भी देखा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और दो सौ से अधिक लोगों ने लाइक्स कर चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट्स करते हुए लिखा है कि पापा की परी. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि जरा इनकी रफतार तो देखिए. तो वहीं एक और  यूजर ने लिखा है कि रील वाली पीढ़ी. इस ट्वीट पर नवी मुंबई पुलिस ने भी रिट्वीट किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Video: इफ्तार में पीना चाहते हैं 'शरबत-ए-मोहब्बत', घर पर ही ऐसे झटपट करें तैयार, आपके किचन में रखी है रेसिपी