Mumbai Gold-Silver Price Today 16 June 2022: ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी (Gold-Silver) के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार, 16 जून को सोने दाम में कोई उछाल नहीं आया है, जबकि चांदी के भाव में तेजी आई है. इधर मुंबई में भी गोल्ड और सिल्वर की कीमत में गिरावट देखी जा रही है है. गौरतलब है कि देश के ज्यादातर शहरों में सोने का अलग-अलग भाव होता है. चलिए यहां जानते हैं महाराष्ट्र की आर्थिक नगरी मुंबई में आज सोने-चांदी का ताजा भाव क्या हैं ?


मुंबई में सोने -चांदी का आज क्या है रेट?


मुंबई में, 16 जून, गुरुवार को सोने के भाव में फिर गिरावट दर्ज की गई है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक आज मुंबई में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47 हजार 150 रुपये हो गया है. जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव आज 51 हजार 440 रुपये है.


मुंबई में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 715 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 720 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 150 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 71 हजार 500 रुपए


मुंबई में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 144 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 152 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 440 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 14 हजार 400 रुपए


मुंबई में आज चांदी की ये है कीमत


बात करें चांदी की तो मुंबई में आज चांदी के दाम में उछाल देखा जा रहा है. आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Metro News: मेट्रो यात्रियों को अब महंगे ऑटो या टैक्सी लेने की नहीं होगी जरूरत, 18 स्टेशन पर शुरू होगी साइकिल सुविधा


Mumbai News:माॉनसून के दौरान अब सड़कों पर गड्ढे भरने की शिकायत पर तुरंत होगी सुनवाई, BMC ने उठाया ये कदम