Mumbai Gender Change Surgery Suicide: मुंबई में सर्जरी के सहायता से लिंग परिवर्तन कराने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 37 वर्षीय महिला एक टेलीविजन स्पोर्ट्स चैनल में काम करती थी. वह यशवंत नगर, गोरेगांव, मुंबई में अपने एक दोस्त के साथ रह रही थी. पुलिस ने कहा कि महिला की 2018 में लिंग परिवर्तन सर्जरी हुई थी. महिला निराश थी कि किसी ने उसे एक युवा महिला के रूप में स्वीकार नहीं किया. इस कारण वह लगातार तनाव में रहती थी.



घटना स्थल से पुलिस को एक टिकट भी बरामद हुआ है. महिला कोलकाता की रहने वाली है और काम के सिलसिले में मुंबई में रह रही थी. मुंबई आने के बाद उन्होंने सेक्स चेंज सर्जरी करवाई. पुलिस के मुताबिक महिला का मानसिक इलाज भी चल रहा था. वह 2019 से अपनी सहेली के साथ यशवंत नगर स्थित फ्लैट में रह रही थी.


मृत महिला के दोस्त ने दरवाजा खोला तो देखा महिला पंखा से लटकी थी
रविवार को उसकी सहेली बाल कटवाने सैलून गई थी. जब वह वापस आई तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. उसने कई बार दरवाजा बजाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. फिर उसने अपनी चाबी से दरवाजा खोला. उसने देखा कि महिला का शव पंखे से लटका हुआ था. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटना का पंचनामा कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


कुछ दिन पहले इंदौर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था
कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया था. यहां एक तराना लिंग परिवर्तन कर महिला बन गई थी. लेकिन फिर वह डिप्रेशन में चले गए. फिर उन्होंने 26 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. उसने अपना नाम बदलकर पलक रख लिया और अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. उसके बाद पता चला कि जेंडर चेंज की वजह से उन्हें कई तरह की शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.



ये भी पढ़ें: Chandigarh Murder: प्यार था या पागलपन? चंडीगढ़ में पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, वजह आपको भी हैरान कर देगी!