Mumbai Covid-19 Hospitalization: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमित मरीजो के अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. गौरतलब है कि अस्पताल में भर्ती दर 45 दिनों के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में 60 से ज्यादा मरीजों की अस्पताल में भर्ती हुई है.


बीते 24 घंटे में भर्ती हुए 62 मरीजों में से 14 ऑक्सीजन सपोर्ट पर
गौरतलब है कि मुंबई में पिछले पांच दिनों से लगातार 800 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे थे. हालांकि बीते 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. शहर में 584 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 62 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है जिनमें से 14 की हालत गंभीर है और वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बता दें कि वर्तमान में लगभग 320 मरीजों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में कोविड का इलाज चल रहा है.  एक नागरिक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में 16 लोग वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ने के बावजूद  बेड ऑक्यूपेंसी अभी भी 2% से कम है


मुंबई में बीते 24 घंटों में 407 मरीज हुए कोरोना से ठीक
वहीं बता दें कि बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 584 नए मामले दर्ज करने के बाद अब शहर में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 33 हजार 172 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में शहर में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 19 हजार 664 ही है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 407 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद शहर में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 11 लाख 8 हजार 290 हो गई है. फिलहाल महानगर में 5,218 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Covid-19 Update: मुंबई से राहत की खबर, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के मामलो में आई गिरावट, संक्रमण से किसी मरीज की नहीं हुई मौत


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम जारी? जानिए- आज शहर में किस रेट पर बेचा जा रहा है 1 लीटर तेल