Yellow alert in Mumbai: मुंबई के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश होगी. भारतीय मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.  मुंबई के कई हिस्सों में गुरुवार को भी हल्की बारिश हुई और कुर्ला जैसे निचले इलाकों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई में अगले 36-48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.


मुंबई, ठाणे, पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी


आईएमडी ने रविवार के लिए मुंबई, ठाणे, पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. गुरुवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में कोलाबा और सांताक्रूज वेधशाला ने क्रमश: 18 मिमी और 11.7 मिमी बारिश दर्ज की.




मुंबई में आज छाए रहेंगे बादल


मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में शुक्रवार, 17 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज मुंबई का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विभाग के मुताबिक 18 जून के बाद से तेज बारिश होगी और 19 जून के बाद भारी बारिश की संभावना है. वहीं बारिश की वजह से जलभराव होने की भी पूरी संभावना है.


मुंबई में प्रदूषण की स्थिति में सुधार


मुंबई मे बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शुक्रवार की सुबह मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'अच्छा' श्रेणी में 34 दर्ज हुआ है.


यह भी पढ़ें-


ये कहानी फिल्मी है: मुंबई पुलिस ने चूहों के बिल से बरामद किया 5 लाख का सोना, वड़ा-पाव खाने की चाहत में हो गई लापरवाही


Rape in Mumbai: भतीजी से बार-बार रेप करने के आरोप में 75 साल के बुजुर्ग पर केस दर्ज, धमकाता था- 'D-gang' से मरवा दूंगा