Mumbai News मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक सुसाइड करने करने वालों की जान बचाने वाले 36 साल के दादर निवासी चेतन कदम की एक तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से मौत हो गई. बता दें कि बुधवार तड़के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले चेतन कदम भी थे. .मृतक चेतन कदम सी लिंक टोल प्लाजा पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा विंग के उपाध्यक्ष भी थे. वह 2009 से सी लिंक टोल प्लाजा पर कार्यरत थे.
चेतन कदम परिवार के अकेले कमाने वाले थे
टोल प्लाजा पर हुए हादसे के दौरान चेतन कदम नाइट ड्यूटी पर थे और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे. कदम अपने परिवार के अकेले कमाने वाले थे. उनके परिवार में उनकी गर्भवती पत्नी, चार साल का बेटा, उनकी बुजुर्ग मां और एक बेरोजगार भाई है. उनके सहयोगियों ने कहा, "उनका परिवार इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे."
चेतन कदम ने चार लोगों को आत्महत्या करने से बचाया था
मृतक कदम के एक दोस्त ने भारी मन से बताया कि चेतन काफी जिंदादिल इंसान थे. उन्होंन अपनी सूझबूझ और जिंदादिली से सी लिंक पर आत्महत्या करने वाले चार लोगों की जान बचाई थी. कदम को इसके लिए मुंबई पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया गया था.
जांच रिपोर्ट के बाद नियमों में किए जा सकते हैं बदलाव
वहीं महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने सी लिंक पर हुई दुर्घटना की जांच करने का फैसला लिया है. एमएसआरडीसी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पुलिस जांच रिपोर्ट और उनकी जांच का रिजल्ट आने के बाद हादसों से निपटने के लिए बने नियमों में बदलाव किया जा सकता है.
बचाव कार्य में लगे कर्मियों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था
अधिकारी ने बताया रात के 2 बजकर 30 मिनट के करीब सी लिंक पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी टोल नाके को मिली थी. इसके बाद 10 कर्मी अपने साथ एंबुलेंस और टोइंग वैन को लेकर मौके पर पहुंचे थे. कर्मचारी जब दुर्घटनाग्रस्त वाहन के घायलों को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर रहे थे उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने राहत बचाव में लगे कर्मियों को कुचल दिया. इस घटना में पांच कर्मियों की मौत हो गई. चेतन कदम भी इन्हीं में शामिल थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Crime News: मुंबई: रेलवे स्टेशन पर महिला को जबरन किस कर रहा था युवक, GRP ने किया गिरफ्तार