Mumbai Accident Case: मुंबई से 'हिट एंड रन' का एक मामला सामने आया है.एक शख्स ने ट्रेफिक पुलिस को कार के बोनट पर 1.5 किलोमीटर तक घसीटे जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, मुंबई में पालघर के वसई में ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नल पार करने से रोका. तभी शख्स पुलिस को अपने कार से टक्कर मार दिया. ट्रैफिक पुलिस कार के बोनट पर गिर गया, जिसके बाद शख्स ट्रैफिक पुलिस को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले कर चला गया. इस जानकारी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दिया है. 


मानिकपुर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संपतराव पाटिल ने कहा कि कार चालक की उम्र 19 साल है. जानकारी के मुताबिक शख्स के पास वैध लाइसेंस भी नहीं है और वह गाड़ी चला रहा था. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के साथ-साथ अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस उस समय वसई के व्यस्त चौराहे पर ड्यूटी पर था. तभी उसने एक कार को रोकने का इशारा किया. बता दें कि कार का नंबर यूपी का है. पाटिल ने बताया कि कांस्टेबल जब पूछताछ कर रहा था, तभी चालक ने गाड़ी चला दी और पुलिसकर्मी को गाड़ी के बोनट पर घसीटते हुए ले गया. बता दें कि आरोपी चालक गाड़ी डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया. पाटिल ने बताया कि जाम की वजह से कार चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी तभी राहगीरों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कार से घसीटने का मामला देश में लगातार बढ़ता जा रहा है.


कंझावला में हुआ था ऐसा ही मामला
कुछ ही महीने पहले दिल्ली के कंझावला में एक जनवरी की सुबह अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे 12 किलोमीटर घसीटते हुए ले  जाया गया था.  इसमें युवती की मौत हो गई थी,  इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  


ये भी पढ़ें: Watch: महाराष्ट्र में देसी शादी में कोरियन लड़के ने अपने सुर से बांधा समां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video