Mumbai Holi 2023: हुड़दंगियों की खैर नहीं! होली पर मुंबई में चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, CCTV कैमरों से होगी निगरानी
Mumbai Holi 2023: होली पर मुंबई में इस बार भी काफी धूम देखी जाएगी. रंगों के त्यौहार पर कुछ अनहोनी न हो इसका ख्याल रखने के लिए प्रशासन भी तैयार है. शहर में जगह जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
Mumbai Holi 2023: मुंबई में होली की तैयारियां शुरू हो गयी है. मुंबई की होली में लोग जमकर भाग लेते है. सड़कों पर काफी संख्या में लोग होली का मज़ा लेते हुए नज़र आते हैं. पिछले साल की तरह ही इस बार भी पुलिस और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं. प्रशासन ने विभिन्न जगहों पर पुलिस की तैनाती करी हुई है.
CCTV कैमरों से हो रही है निगरानी
मुंबई की पुलिस ने होली के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी व्यवस्था कर ली है. पुलिस ने ठाणे, कल्याण, भिवंडी और उल्हासनगर जैसे इलाकों में 4,033 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ठाणे जिले में लगभग 2,682 होलिका दहन होने जा रहे हैं. शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. इससे शहर में कानून व्यवस्था में काफी मदद मिलती है.
होली पर बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि दक्षिण हरियाणा और पश्चिम राजस्थान में हल्की या मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 8 मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी की माने तो 7 मार्च को मुंबई में शाम के समय गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.
होली 7 को है या 8 को
बता दें कि होली के त्योहार में कुछ दिन ही बचे हैं. इस साल भी होली के पर्व को लेकर कई लोगों में दुविधा बनी है. कुछ लोग होली का पर्व 7 मार्च का बता रहे है तो बाकी लोग 8 मार्च को. आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिपद को होली खेली जाती है. आसान भाषा में, हिंदू कैलंडर के अनुसार इस साल होलिका दहन 7 मार्च की है और 8 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Mumbai: रात के 2 बजे मरीन ड्राइव पर बैठा था शख्स, पुलिस ने पकड़कर वसूले 2500 रुपये, स्क्रीनशॉट वायरल