Mumbai Crime News: मुंबई की पवई पुलिस ने मंगलवार को कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर आईआईटी-बॉम्बे कैंटीन में वर्कर के तौर पर काम कर रहे एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया. युवक पर गर्ल्स हॉस्टल में नहा रही एक छात्रा की कथित तौर पर तस्वीर कैप्चर करने का आरोप है.
यह घटना पिछले रविवार को हॉस्टल 10 में हुई, जब आरोपी पिंटू गरिया ने कथित तौर पर पहली मंजिल पर ड्रेनेज पाइप को स्केल किया और बाथरूम की खिड़की से नहा रही हॉस्टल की लड़कियों की तस्वीरें कैप्चर कर ली. यह घटना चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स द्वारा महिलाओं के कथित सिक्रेट फिल्मिंग का विरोध करने के एक दिन बाद हुई.
आरोपी के खिलाफ कई धाराओं मे केस दर्ज
आरोपी युवक पिंटू गरिया के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा (354-सी) के तहत मामला दर्ज किया है. उसे बुधवार को अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा. वह पिछले आठ महीने से कैंटीन में कार्यरत है. वहीं पुलिस उपायुक्त (जोन एक्स) महेश्वर रेड्डी ने कहा, “गरिया खिड़की से झांक रहा था जब पीड़िता ने उसे देखा तो हॉस्टल के अधिकारियों को इस बारे में फौरन सूचित किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. पवई पुलिस मोबाइल को फोरेंसिक लैब में भेजेगी क्योंकि उन्हें कोई वीडियो नहीं मिला है. वहीं IIT-B अधिकारियों ने पुष्टि की कि, छात्रावास 10 के एक कैंटीन कर्मचारी को मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी.
महिला स्टाफ आने के बाद ही खोली जाएगी अब हॉस्टल की कैंटीन
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टीट्यूट को आरोपी के पास से जब्त किए गए फोन से शेयर किए जा रहे किसी भी फुटेज की जानकारी नहीं है. प्रवक्ता ने कहा,“कैंटीन को तुरंत बंद कर दिया गया है, और इसे केवल तभी फिर से खोला जाएगा जब यहां विशेष रूप से महिला स्टाफ होगा.
ये भी पढ़ें