Kolhapur News: महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) से सटे कोल्हापुर (Kolhapur) में एक अनोखा शादी हुआ है. कोल्हापुर (Kolhapur) में एक युवक ने अपनी विधवा मां की दूसरी शादी करवाई है. उसकी मां की उम्र 45 वर्ष है. युवक के इस काम को लोग खूब सराहना कर रहे हैं.  बता दें कि युवक ने अपनी मां के लिए रिश्ता तलाशने से लेकर शादी की सारी तैयारियों की जिम्मेदारी खुद पूरी की है. एक जानकारी के मुताबिक लड़के का नाम युवराज शेले है और उसकी उम्र 23 साल है. युवराज शेले ने अपने पिता को 5 साल पहले एक सड़क एक्सीडेंट में खो दिया था. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक युवराज शेले जब 18 साल का था तब उसने अपने पिता को खो दिया था. लड़के उस समय काफी सदमे में था. जानकारी के मुताबिक युवक ने कहा है कि पिता की मौत का सबसे ज्यादा असर मेरी मां पर पड़ा था. उसने कहा कि मेरी मां को अकेले ही सब कुछ करना पड़ा और सामाजिक रूप से खुद को अलग-थलग महसूस करना पड़ा था.


बेटे ने दोस्तों की मदद से मां के लिए ढूंढा जिवनसाथी
युवक ने इस बात को महसूस किया की पिता की मौत के बाद उसकी मां  अकेली रह गई हैं. इस हादसा ने मां को मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित किया है. इस हादसे के बाद युवराज ने अपने परिवार का गुजारा करने लगा. इस हादसे के बाद उसकी मां काफी अकेले रहती थी और वह किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी.


यह सब देखने के बाद युवराज को लगा कि मां के लिए एक जीवनसाथी की जरूरत है. और इसके बाद उसने अपनी मां के लिए रिश्ता ढूंढने लगा. युवक ने कहा कि यह इतना आसान नहीं था. इसके लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों को मनाना आसान नहीं था. हालांकि, युवक ने अपने हिम्मत से और दोस्तो की मदद से अपनी मां के लिए एक  जीवनसाथी ढूंढने का काम शुरू किया. 


इस शादी के लिए मां और  रिश्तेदारों को मनाना आसान नहीं था
युवराज शेले ने जब अपनी मां के लिए जीवनसाथी की तलाश शुरू किया तब सौभाग्य से मारुति घनवत के बारे में उसको पता चला. युवक ने बताया कि इसके बाद उनके साथ रिश्ते की बातचीत शुरू हुई और रिश्ता तय हो गई. इसके लिए युवक ने अपनी मां को भी मना लिया था. उसने अपनी मां की दूसरी शादी करवाई है. बता दें कि यह शादी दो सप्ताह पहले हुई है. इस शादी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया के जरिए लोग इस लड़के को खूब तारीफ कर रहे है.


यूजर अपनी-अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. शादी की फोटो खूब वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बेटा हो तो ऐसा. एक दूसरे यूजर ने लिखा बेटे के लिए यह आसान नहीं होगा लेकिन आपके हिम्मत की तारीफ करते हैं जो आपने अपनी मां के लिए ऐसा सोचा. आप बेहतर इंसान हैं भगवान आपको हमेशा खुश रखे. शादी की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.


ये भी पढ़ें: Mumbai University Exams Postponed: मुंबई यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए जरूरी खबर, 30 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं हुईं स्थगित