Mumbai Murder: लालबाग हत्याकांड में यूपी का एक युवक गिरफ्तार, 23 वर्षीय लड़की ने की थी अपनी मां की निर्मम हत्या
Lalbaug Women Murder Case: कालाचौकी पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
Lalbaug Women Case: लालबाग इलाके में खुद बच्ची अपने मां की निर्मम हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है. कालाचौकी पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस युवक को अब उत्तर प्रदेश से मुंबई लाया जा रहा है. लालबाग इलाके में 23 साल की एक लड़की ने अपनी मां की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दि थी . इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
स्पष्ट है कि लालबाग स्थित इब्राहिम कसम बिल्डिंग की वीना जैन (उम्र 53 वर्ष) की हत्या उसकी बेटी रिंकल जैन (उम्र 23 वर्ष) ने की है. इस मामले में जांच में सामने आया कि मां की हत्या करने के बाद बेटी रिंकल लालबाग में सैंडविच बेचने वाले युवक के संपर्क में थी. इस तफ्तीश के आधार पर पुलिस को संदिग्ध उत्तर प्रदेश में मिला. मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश जाकर संदिग्ध को हिरासत में लिया. अब इस संदिग्ध को मुंबई लाकर पूछताछ की जाएगी.
बेटी ने की थी मां की हत्या
लालबाग इलाके में इब्राहिम कसम बिल्डिंग से वीना जैन की गुमशुदगी की शिकायत उसके भाई और भतीजी ने पुलिस में दर्ज कराई थी. बाद में जब पुलिस ने जांच की तो शरीर के अंग महिला के घर में क्षत-विक्षत अवस्था में मिले. जांच में सामने आया है कि वीना जैन की बेटी रिंकल जैन ने अपनी मां की हत्या की थी. उसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. मां की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. हत्या के बाद आरोपी लड़की ने 100 बोतल परफ्यूम और एयर फ्रेशनर खरीदा ताकि शव सड़ने लगे तो आसपास के लोगों को बदबू न आए.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मुंबई पुलिस के मुताबिक, शिकन जैन के घर में मिली सड़ी-गली लाश को पोस्टमार्टम के लिए केईएम अस्पताल भेज दिया गया है. अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि वीना की हत्या कैसे की गई. शव का सीटी स्कैन भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में होगा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने किया विरोध