Mumbai News: अगले महीने से शुरू होगा लता मंगेशकर कॉलेज ऑफ म्यूजिक, जानिए- कितने छात्र करा सकेंगे एनरोलमेंट
Lata Mangeshkar College Of Music: लता मंगेशकर अंतरराष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय के लिए मुंबई विश्वविद्यालय के कलिना परिसर में 7,000 वर्ग मीटर का भूखंड आवंटित किया गया है
![Mumbai News: अगले महीने से शुरू होगा लता मंगेशकर कॉलेज ऑफ म्यूजिक, जानिए- कितने छात्र करा सकेंगे एनरोलमेंट Mumbai: Lata Mangeshkar International College of Music will start from next month Mumbai News: अगले महीने से शुरू होगा लता मंगेशकर कॉलेज ऑफ म्यूजिक, जानिए- कितने छात्र करा सकेंगे एनरोलमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/c5ef8d545545a533f22f42f0ed3077461664431467046209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lata Mangeshkar College Of Music: प्रसिद्ध गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय अगले महीने से छह सर्टिफिकेट कोर्सेज के साथ शुरू हो जाएगा. वहीं अगले साल मुंबई विश्वविद्यालय के कलिना परिसर में आवंटित भूखंड पर कॉलेज की इमारत बनने के बाद राज्य सरकार द्वारा डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई गई है. अगले महीने से शुरू होने वाले सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए प्रभादेवी में पीएल देशपांडे अकादमी में दूसरी और तीसरी मंजिल पर जगह आवंटित की गई है.
कई फेमस म्यूजिशिन सिलेबस तैयार कराने में दे रहे मार्गदर्शन
अधिकारियों ने बताया कि पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, उस्ताद जाकिर हुसैन, पंडित नीलाद्री कुमार और एआर रहमान जैसे प्रसिद्ध म्यूजिशियन कोर्सेज के लिए सिलेबस तैयार करने में मार्गदर्शन कर रहे हैं.राज्य सरकार महान गायिका लता मंगेशकर की जयंती पर उनके स्मारक के रूप में अंतरराष्ट्रीय कॉलेज शुरू करना चाहती थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को रवींद्र नाट्य मंदिर में अंतरराष्ट्रीय कॉलेज का उद्घाटन किया.
कितने छात्रों का होगा एनरोलमेंट
वहीं राज्य के सांस्कृतिक मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पाठ्यक्रम एक साल के सर्टिफिकेट कोर्सेज होंगे और लगभग 150 छात्रों को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, बांसुरी, तबला, सितार, हारमोनियम और कीबोर्ड, और म्यूजिक प्रॉडक्शन और साउंड इंजीनियरिंग के लिए एनरोल किया जा सकता है. कला निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर विश्वनाथ सेबल ने कहा, "हमें अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज के लिए पीएल देशपांडे अकादमी में अस्थायी आधार पर जगह मिली है, जहां अगले महीने से सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए रेग्लूयर क्लासेज शुरू होंगी." कॉलेज को कला निदेशालय से संबद्ध किया गया है, जो छात्रों को प्रमाण पत्र जारी करेगा.
कलिना कैंपस में बनेगा इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ म्यूजिक
बता दें कि राज्य सरकार ने कलिना परिसर में एक अंतरराष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है. प्रस्तावित संस्थान को भारत रत्न लता दीनानाथ मंगेशकर इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा. कॉलेज के लिए 7,000 वर्ग मीटर का प्लॉट आवंटित किया गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)