Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) की चकाचौंध युवाओं को काफी आकर्षित करती है. यही वजह है कि मुंबई में प्रवासियों की अच्छी-खासी संख्या मौजूद है. वहीं ये शहर प्रवासियों के लिए रहने-खाने के लिहाज से काफी महंगा भी है. हालांकि दुनिया के अन्य शहरों से तुलना की जाए तो मुंबई काफी किफायती भी है. ये जानकारी एक सर्वे से सामने आई है. मर्सर के ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे 2022’में इसका खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, दुनियाभर के सहसे महंगे शहरों की लिस्ट में मुंबई का स्थान 127वां हैं.


सर्वे में महंगे शहरों की लिस्ट में मुंबई का 127वां स्थान


दरअसल मर्सर के ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे 2022’ के मुताबित दुनियाभर के सहसे महंगे शहरों की लिस्ट में मुंबई का स्थान 127वां हैं. बता दें कि मर्सर की तरफ से ये सर्वे साल 2022 के मार्च महीने में किया गया था. 2022 की रैंकिंग में पांच महाद्वीपों में फैले 227 शहरों में रहना-खाना, ट्रांसपोर्ट, कपड़े, घरेलू सामान और एंटरटेनमेंट सहित 200 से ज्यादा वस्तुओं की कीमत की तुलना की गई है.  


मुंबई में किराये पर घर लेना भी बेहद महंगा


वहीं सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि मुंबई शहर में किराये पर घर लेना भी काफी महंगा है. प्रवासियों के लिए तो यहां रहना-खाना नाको चने चबाने जैसा है. इसके बाद दिल्ली और बेंगलुरू का स्थान आता है. वहीं सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए मुंबई अपने कारोबार स्थापित करने के लिए सबसे पसंदीदा शहर माना गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: हैदराबाद में भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के लिए सीटों की बुकिंग शुरू, जानें- कैसे ले सकते हैं टिकट?