Mumbai Train Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन (Local Train) भीड़ की तस्वीरें देख कर ही लगता है कि क्या इसमें लोगो को खड़े होने की जगह तक मिलती है. लेकिन मुंबई की लोकल ट्रेन की इस वीडियो में लोग एक जगह से दूसरी जगह घुमाकर एक दूसरे को लात घूंसे मार रहे है. इस महानगरी में दिनभर भागदौड़ करने के बाद लोगो को दिमाग में उबाल बन जाता है. एक बेतुका विवाद भी ऐसे ही गंभीर लड़ाई की शकल ले लेती हैं. मुंबई की लोकल ट्रेन की ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.


पहले तू तड़क फिर चले लात घूंसे


वीडियो में पहले लोग मुंह से ही बात कर रहे थे. फिर भीड़ में से किसी ने उकसाते हुए दूसरे व्यक्ति को मारने को बोला. तभी नीली शर्ट वाला व्यक्ति सफ़ेद कपडे वाले व्यक्ति को लगातार दो चाटे जड़ देता है. उसके बाद सफ़ेद कपडे वाला व्यक्ति भी मुंह की जगह अपनी लात से बात करता है. फिर तो 25 सेकंड की वीडियो में वो दोनों शख्स एक दूसरे पर लात घूंसों की बारिश कर देते है. वो दोनों बाकी यात्राओं पर गिरते गिरते एक दूसरे से लड़ रहे है. ट्रेन की भीड़ में कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे है तो कुछ उन दोनों को और लड़ने को कह रहे हैं.


 






यूजर ने कहा 'शांतिप्रिय लोग'


ये वीडियो 'घर के कलेश' नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर की है. इस वीडियो पर कुछ घंटों में ही 14,000 व्यूज आ गए हैं. एक यूजर इस घटना पर चुटकी लेते हुआ लिखता है, धारावी के शांतिप्रिय लोग. एक अन्य यूजर लिखता है कि मुंबई में ऐसे मार पीट के मामले रोज के है.  


ये भी पढ़ें -
Hyderbad Heart Attack Video: बैडमिंटन खेल रहा था शख़्स, पलक झपकते ही जमीन पर गिरा, हार्ट अटैक से हो गई मौत