Mumbai Local Train: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर एक कोच के पटरी से उतरने के कारण आज हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के डेड-एंड कोछूने के बाद पटरी से उतर गई. ये घटना सुबह करीब 9.40 बजे हुई थी. गनीमत ये रहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
कोच को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास जारी
उन्होंने कहा, "सीएसएमटी से पनवेल (पीएल-61) जाने वाली लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म से चलने के लिए पूरी तरह तैयार था, लेकिन यह विपरीत दिशा में चली गई और उसी प्लेटफॉर्म के डेड-एंड को छू गई और ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया." बता दें कि हार्बर लाइन दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई और आसपास के रायगढ़ जिले में पनवेल से जोड़ती है. इस लाइन पर ट्रेन सेवाएं आमतौर पर सीएसएमटी में प्लेटफॉर्म नं.1 और 2 से चलती हैं. लेकिन आज केवल प्लेटफॉर्म नंबर 2 से ही ट्रेन चल रही हैं. फिलहाल डिब्बे को पटरी से हटाने के प्रयास जारी हैं. कोच के पटरी से हटते ही रेल यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.
कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाएं हो सकती हैं रद्द
सुतार ने कहा कि हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाएं तब तक प्रभावित रहेंगी जब तक कि डिब्बे को पटपी से हटा नहीं दिया जाता और ट्रैक को सुरक्षित घोषित नहीं कर दिया जाता है. प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण कुछ उपनगरीय सेवाएं रद्द रहने की संभावना है.कुछ ट्रेनों को वडाला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर वहां से संचालित किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, "मेन लाइन पर उपनगरीय सेवाएं निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं."
ये भी पढ़ें