Mumbai Local Train Gutka Video: भारत की लोकल ट्रेनों की हालत से तो हम सब वाकिफ है. ट्रेनों की व्यवस्था और गंदगी के लिए सरकार को दोषी ठहराने से पहले कोई एक बार भी नहीं सोचता. तंत्र और सरकार की ढिलाई को ही इसका ज़िम्मेदार ठहरा दिया जाता है. लेकिन ट्रेन की सफाई के लिए, सरकार के साथ-साथ ट्रेनों से सफर कर रहे यात्री भी उतने ही जिम्मेदार हैं. उसी का उदाहरण है तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो.
एक मिनट तक पीसता रहा गुटखा
यह वीडियो मुंबई मैटर्स (@mumbaimatterz) नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के नीचे लिखा हुआ है, 'यह मुंबई लेकल के अंदर देखा गया एक और उपद्रव है. इस वीडियो में एक शख्स मुंबई की लोकल ट्रेन में गुटखा खाता हुआ नजर आ रहा है. करीब 1 मिनट की वीडियो में शख्स गुटखा तैयार करता है. वो पहले उसे हथेली पर रखता है और फिर उसे पीसता है. व्यक्ति ट्रेन की सफाई का बिलकुल ख्याल नहीं करता है. वो पीसे हुए गुटके के कोड़े को नीचे झाड़ देता है. बगल में बैठा यात्री भी इस घटना को देखकर अपने चेहरे से नाखुशी जाहिर करता है. लोगों ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है.
इंटरनेट पर व्यक्ति की लगी क्लास
वीडियो को देख कर सभी यूजर उस व्यक्ति को फटकार लगा रहे है. वो उसके गैर ज़िम्मेदार रवैया की निंदा करते है. कुछ लोग इस पर चुटकी लेते हुए कहते है की उस व्यक्ति ने कितनी नजाकत से गुटके को पीसा है. वही एक यूजर ने लिखा कि भारत कभी भी ऐसे देशवासियों के होते हुए ग्लोबल सुपरपावर बन ही नहीं सकता.
यह भी पढ़ें-