Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन मुंबई वासियों के लिए लाइफ लाइन है. मुंबई लोकल ट्रेन से लोग सफर करते हैं और इस ट्रेन से लोग अपने रोज के ठिकानों तक पहुंचते हैं. इस लोकल ट्रेन का महत्व उनकी जिंदगी में साफ नजर आता है. मुंबई की लोकल ट्रेन में काफी भीड़ भी होती है. लेकिन इस भाग दौड़ वाले सफर के बीच अगर कुछ शानदार पल देखने को मिल जाए तो कहना ही क्या. बता दें कि एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अपनी व्यस्त जिंदगी में कुछ हल्के-फुल्के काम को करते नजर आ रही है. वह इस शानदार पल को जीती नजर आ रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के कुछ हल्के-फुल्के काम कर रही है. दरअसल महिला मुंबई की लोकल ट्रेन में सब्जी को साफ करते दिख रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों के चेहरे पर स्माइल आ गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ट्रेन में सफर कर रही है. यह महिला लोकल ट्रेन में सब्जी को साफ करते दिख रही है. महिला मार्केट से सब्जी लेकर अपने घर की ओर जा रही है. सफर के दौरान यह महिला घर के छोटे काम को निपटाने लगती है. इस वीडियो को देखकर सभी खुश हो रहे हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी ही मस्ती में काम कर रही है.
लोकल ट्रेन में घर का काम करते दिखी महिला
हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह महिला मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रही है. इस कंपार्टमेंट में और भी महिलाएं बैठी नजर आ रही हैं. महिला लोकल ट्रेन में घर के छोटे काम को निपटाने की कोशिश कर रही है. दरअसल महिला चलती ट्रेन में अपनी ही मस्ती में साग में से खराब पदार्थ को छांट रही है. ट्रेन में सफर करने वाली बाकी महिलाएं आपस में ही मुस्कुरा रही हैं. महिला को भी मुस्कुराते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन
इस वीडियो पर यूजर्स ने काफी सारे कमेंट किए हैं. इस वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. वायरल वीडियो पर यूजर्स ताबातोड़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स वायरल वीडियो पर दिल और फायर का इमोजी कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई लोकल ट्रेन में लड़कों ने बांधा ऐसा समां, सुर से सुर मिलाने से खुद को नहीं रोक पाए यात्री, देखें वीडियो