Man Drinking Alcohol In Mumbai Local Train: मुंबई शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में एक शख्स खुलेआम शराब पिने का विडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर आए दिन मुंबई लोकल ट्रेन का वीडियो वायरल होता रहता है. मुंबई की लोकल ट्रेन में काफी भीड़ होती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स का ट्रेन के अंदर शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.
दरअसल, एक शख्स मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रहा था. सफर करने वाला शख्स सबके सामने खुलेआम शराब पीता दिख रहा है. बता दें कि यह घटना मुंबई की लोकल ट्रेन का ट्रेन का है. मुंबई की लोकल ट्रेन, जब वडाला रोड से पनवेल स्टेशन की तरफ जा रही थी, तभी एक शख्स शराब का बोतल निकालता है और उसे पीने लगता है.
चलती ट्रेन में शराब पीता दिखा एक शख्स
ट्रेन में सवार किसी अन्य शख्स ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स फोन पर बातें कर रहा है और खुलेआम शराब पी रहा है. शराब पीता शख्स मुंबई लोकल ट्रेन के लगेज डिब्बे में बैठा है.
ट्विटर यूजर ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने का किया मांग
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @s_ndicate नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. @s_ndicate नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग किया है. उसने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि क्या ट्रेन में सबके सामने किसी को शराब पीने की अनुमति है.
मुंबई की लोकल ट्रेन में जुआ खेलते दिखे कुछ लोग
इसी तरह पहले भी मुंबई से एक हैरान करने वाला वीडियो आया था, जिसमें कुछ लोग मुंबई की लोकल ट्रेन के डिब्बे में सबके सामने जुआ खेलते नजर आए थे. बता दें कि ये असामाजिक तत्व आए दिन मुंबई की लोकल ट्रेन में इसी तरह का खुलेआम हंगामा करते हैं. वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी और मुंबई पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. इस वायरल वीडियो के आधार पर मुंबई पुलिस और जीआरपी मामले की जांच में जुटी है.