Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस महामारी के 281 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस एक व्यक्ति की मौत हो गई. मुंबई में कल कोरोना के 283 मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी. शहर में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1,806 है. यानी इतने लोगों का इलाज जारी है. मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
16 जुलाई से हर दिन 300 से कम मामले दर्ज
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 11 लाख 23 हजार 915 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 647 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में 16 जुलाई से हर दिन 300 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. बीएमसी ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटों में 272 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद अब तक 11 लाख 2 हजार 462 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 8,775 नमूनों की जांच के बाद शहर में कोरोनोवायरस परीक्षणों की संख्या 1,77,98,899 तक पहुंच गई.
महाराष्ट्र में कोविड के 2,203 नए मामले दर्ज
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,203 नये मामले सामने आये, जबकि तीनों संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के कुल 2,203 नये मामलों में पुणे क्षेत्र से 732, मुंबई क्षेत्र से 518 और नागपुर क्षेत्र से 376 मामले शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि मुंबई, कोल्हापुर और अकोला क्षेत्रों में एक-एक संक्रमितों की मौत हो गई.