Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 322 नए केस दर्ज, 16 जुलाई के बाद सामने आए 300 से ज्यादा मामले
Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस महामारी के 322 नए केस दर्ज किए गए हैं. 16 जुलाई के बाद पहली बार नए मामलों की संख्या 300 के पार पहुंची है.
![Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 322 नए केस दर्ज, 16 जुलाई के बाद सामने आए 300 से ज्यादा मामले Mumbai logs 322 new COVID-19 cases, two casualties; active tally at 1,901 Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 322 नए केस दर्ज, 16 जुलाई के बाद सामने आए 300 से ज्यादा मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/25fb92321a9720037706b2219f4317aa1658810367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस महामारी के 322 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1901 हो गई है. यानी इतने लोगों का शहर में कोरोना का इलाज जारी है. ब़ड़ी बात यह है कि मुंबई में 16 जुलाई के बाद पहली बार नए मामलों की संख्या 300 के पार पहुंची है. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
अब तक 19 हजार 651 लोगों की मौत
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में अब तक कोरोना के 11 लाख 24 हजार 813 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जिनमें से 19 हजार 651 लोगों की मौत हो गई है. शहर में पिछले 24 घंटों के भीतर 236 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद शहर में अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 11 लाख 3 हजार 261 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि शहर में ठीक होने की दर 98 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1849 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,849 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 80,47,455 हो गए तथा मृतकों की संख्या 1,48,104 पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि मुंबई में संक्रमण के 322 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोविड के 13,003 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारी ने कहा कि प्रयोगशालाओं में वायरस के बीए.5 प्रकार के 52 मामले और बीए.4 स्वरूप के 10 मामलों का पता लगा है.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Crime News: 30 से ज्यादा मामलों में वांछित अपराधी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार साल से था फरार
Aarey Colony News: मुंबई के आरे वन क्षेत्र में मेट्रो कार शेड के निर्माण से तेंदुओं समेत कई पशुओं को खतरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)