Mumbai LPG Price: त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को बडी राहत देते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमत कम कर दी है. इसी के साथ 19 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 36 रुपये तक कम हो गई है. OMC द्वारा नई दरें आज यानी 1 अक्टूबर, 2022 से लागू कर दी गई हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम आज घट गए हैं.


मुंबई में कितने घटे LPG सिलेंडर के दाम
मुंबई में, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 32.5 रुपये की गिरावट आई है. जिसके बाद नई कीमत 1811.50 रुपये हो गई है. इससे पहले मुंबई में 19 किलो का एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर 1 हजार 844 रुपये में मिल रहा था. हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी रहेंगी.


1 सितंबर को भी की गई थी LPG सिलेंडर के दाम में कटौती
बता दें कि इससे पहले 1 सितंबर को भी, कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई थी.सितंबर में कटौती के बाद मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1844 रुपये हो गई थी. वहीं, 6 जुलाई को भी 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की दरों में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी.


हर महीने की 1 तारीख को तय की जाती है गैस की कीमत
गौरतलब है कि हर महीने की एक तारीख को गैस कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडरों के दाम तय किए जाते हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल ज्यादातर होटलों, खाने-पीने की दुकानों या शादी-ब्याह में किया जाता है. गौरतलब है कि लगातार पांचवें महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है.  


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मुंबई मोनो रेल में जोड़ा जाएगा नया डिब्बा, देश में ही किया गया है निर्माण


Mumbai News: मुंबई की सड़कों पर अक्टूबर से दौड़ेंगी BEST की e-Bikes, एक क्लिक में जानें- कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल और क्या होगा किराया