LPG Price Hike in Mumbai: महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को बुधवार, 6 जुलाई को फिर महंगाई का झटका मिला है. दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने आज फिर घरेलू 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर(LPG Cylinder) की कीमत में इजाफा कर दिया है. गौरतलब है कि एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कीमतों में बदलाव आज से प्रभावी कर दिया गया है. इसी के साथ मुंबई (Mumbai) शहर में भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है.


5 किलोग्राम वाला सिलेंडर कितना हुआ महंगा?


5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं और इसमें 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गई है. 


मुंबई में कितने बढ़े LPG सिलेंडर के दाम?


मुंबई में आज फिर रसोई गैस पर 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसी के साथ अब मुंबई में, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1052.50 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि इससे पहले यहां घरेलू सिलेंडर 1002.50 रुपये का मिल रहा था.


मुंबई में कमर्शिल गैस सिलेंडर की कीमत आज कितनी हुई कम?


वहीं 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत कम कर दी थी. गौरतलब है कि कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर 198 रुपये की कटौती की गई थी. आज फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गई है. जिसके बाद मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1975.50 रुपये हो गई है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Rain News: मुंबई में 36 घंटे में 200 MM बारिश, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज क्या है 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत? लेटेस्ट रेट यहां करें चेक