Watch: मुंबई में सिग्नल तोड़कर भाग रहा था बाइक सवार, रोकने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ की मारपीट, देखें वीडियो
Mumbai Traffic Police: मुंबई के कुर्ला इलाके में एक ट्रैफिक पुलिस के साथ दो शख्स ने मारपीट कर दी है चल वह शख्स ट्रैफिक सिग्नल तोड़ कर भाग रहा था इस पर कॉन्स्टेबल ने उसे रोकने की कोशिश की थी.
Fight With Mumbai Traffic Police: वैसे तो मुंबई का ट्रैफिक 24 घंटा व्यस्त ही होता है. हमेशा गाड़ियों की तादाद लगी ही रहती है. इसी दौरान एक खबर कुर्ला इलाके से आई है. जहां बाइक सवार दो शख्स सिग्नल तोड़ कर भाग रहे थे. इस पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने जब विरोध जताया तब वह दोनों शख्स उस कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खबर के मुताबिक यह घटना मुंबई के कुर्ला इलाके का है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो शख्स सिग्नल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे. इस पर ट्रैफिक कांस्टेबल ने दोनों शख्स को रोकने की कोशिश की. इसके बाद दोनों शख्स ने गाड़ी रोक कर उस कॉन्स्टेबल से ब हस बाजी शुरू कर दी. धीरे-धीरे बात बढ़ता गया और अंजाम यह हुआ कि उन लोगों ने कॉन्स्टेबल के साथ गाली गलौज और फिर मार पिटाई शुरू कर दिया.
ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ किया मारपीट
घटना 11 मार्च शाम 6 बजे की है. मुंबई के कुर्ला LBS मार्ग पर बस डिपो के पास के सिग्नल पर ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने एक बाइक चालक को सिग्नल जंप करने के मामले में रोका तो उसने कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की.
Mumbai Police Traffic police constable assaulted at Kurla, Traffic cop questioned a bike rider for jumping the signal, bike rider assaulted and abused the constable. pic.twitter.com/ZsNVI6ueOe
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) March 12, 2023
इन मामलों के तहत हुआ केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के साथ बदसलूकी, मारपीट व ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने का केस दर्ज कर लिया है.ट्रैफिक कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर की शिकायत पर कुर्ला पुलिस ने आरोपियों पर IPC की धारा 353, 332, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें: