Mumbai Crime News: मुंबई में डेटिंग एप पर शख्स ने 57 साल की महिला से की दोस्ती, फिर शादी के बहाने ठग लिए लाखों रुपये और सोने की चेन
मुंबई में एक 57 वर्षीय महिला से साढ़े तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने डेटिंग एप पर उससे दोस्ती की और शादी के बहाने लाखों रुपये ठग लिए.
Mumbai Crime News: मुंबई के सांताक्रूज में रहने वाली एक 57 वर्षीय महिला ने विनीत शाह नाम के एक शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक वह आरोपी से डेटिंग ऐप पर मिली थी. पीड़िता ने वकोला पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके साथ साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की गई है. वह अकेली रहती है और उसने बीमार परिवार के सदस्य की देखभाल के लिए कुछ साल पहले नौकरी छोड़ दी थी. वह अपनी बचत से गुजारा कर रही है और घर बसाने की इच्छुक थी.
पीड़िता के मुताबिक 24 जुलाई को उसने डेटिंग ऐप पर 50 वर्षीय विनीत शाह के साथ मैच किया था. कुछ देर बात करने के बाद दोनों ने फोन नंबर का आदान-प्रदान किया. उसने कहा, शाह ने अमेरिकी लहजे में बात की और उसे बताया कि वह एक रेस्तरां मालिक है जो 25 साल से अमेरिका में रह रहा था उसने बताया था कि उसका एक बच्चे भी और वह तलाकशुदा है. वह एक बिजनेस पार्टनर के साथ एक रेस्टोरेंट खोलने के लिए मुंबई आया था.
महिला से बहाने से आरोपी ने कई बार पैसे लिए
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया, "हमारे एक-दूसरे को जानने के तुरंत बाद, शाह ने डेटिंग ऐप पर से अपना प्रोफाइल हटा दिया था. उसने कहा था कि उसे सही महिला मिल गई है और उसे अब ऐप की जरूरत नहीं है." इसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. महिला के मुताबिक दोनों हर दूसरे दिन मिलने लगे.महिला ने बताया,"उसने कहा था कि वह पेडर रोड पर रहता हैं लेकिन वह मेरे लिए सांताक्रूज़ आया-जाया करेगा. शाकाहारी होने के कारण, हम शाकाहारी रेस्तरां में मिले थे. उसने मुझे बताया कि उसके माता-पिता अभी भी अमेरिका में हैं और वे वहां से अपनी प्रॉपर्टी को सेल कर रहे हैं और जब तक वे नहीं लौटते हैं तब तक उसे अपने खर्चों के लिए कुछ पैसों की जरूरत थी. " इसके बाद महिला ने उसे 40,000 रुपये से थोड़ा ज्यादा पैसा दे दिया था. शाह ने कहा था कि वह जल्द ही सारे पैसे लौटा देगा.
जन्मदिन का बहाना कर गिफ्ट में मांगा था टैब
महिला के मुताबिक 4 अगस्त को, शाह ने उसे बताया कि आज उसका जन्मदिन है और उसे गिफ्ट के तौर पर एक टैब चाहिए. उसने उसे एक टैब और एक सिम कार्ड दिया. महिला ने बताया, "वह एक सहज बात करने वाला शख्स था और जब भी मैंने उससे कुछ पूछा तो उसने हर बात का सीधा जवाह दिया. जब उसे पता चला कि मेरे पास नौकरी नहीं है, तो उसने मेरे पैसे को एक जौहरी के साथ निवेश करने की पेशकश की ताकि मुझे निश्चित रिटर्न मिल सके. इसके बाद मैंने इन्वेस्ट करने के लिए उसे 1 लाख रुपये दे दिए." बाद में, उसने उसके लिए एक नया सेलफोन खरीदने की पेशकश की और 15,000 रुपये ले लिए, लेकिन गैजेट कभी नहीं खरीदा.
शादी का भरोसा देकर ले ली सोने की चेन
इन सब के दौरान, शाह ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी मां भी उससे प्यार करने वाली है. उसने एक चाची को फोन किया और शिकायतकर्ता की काफी तारीफ, लेकिन वह इस चाची से कभी नहीं मिली. एक-दो मौकों पर शाह उसके घर भी आया. 30 अगस्त को, उसने उसके अपार्टमेंट पर उसे प्रपोज भी किया. वह उसके सबसे करीबी रिश्तेदार से मिला. महिला ने कहा, "उसने मुझे अंगूठियां और एक वेडिंग ड्रेस भी ऑनलाइन दिखाई ताकि मैं अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकूं. हम एक लोकर ज्वैलर के पास अंगूठी का ऑर्डर देने भी गए थे. उन्होंने कहा कि उसे मेरे द्वारा पहनी गई सोने की चेन पसंद है और मैं इसे शादी में पहनना चाहता हूं और उसके बाद हमेशा के लिए. इसके बाद मैंने उसे अपनी चेन दे दी तो उसने ज्वैलर से उसकी कीमत का भी पूछी."
सोने की चेन लेकर गायब हुआ शख्श
इसके बाद शाह को उसने नहीं देखा. हालांकि अगले दिन शाह का मैसेज आया कि वह उसे बार-बार फोन कर रहा था लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी. इसके बाद महिला ने उसे फोन कर मैसेज करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आता रहा. उसने शुरू में मान लिया था कि हो सकता है उसके साथ कोई दुर्घटना हो गई है, लेकिन जब उसने 10 दिनों तक उसका जवाब नहीं दिया, तो महिला को कुछ शक हुआ और फिर उसने मदद के लिए एक गैर-लाभकारी समूह से संपर्क किया. गैर-लाभकारी हार्मनी फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्राहम मथाई ने कहा, "हमने जोनल डीसीपी को सूचित किया है कि एक तत्काल जांच होनी चाहिए ताकि महिला को उसका पैसा वापस मिल सके.
ये भी पढ़ें
Mumbai Crime News:मुंबई से चोरी हुआ ऑटो प्रयागराज में मिला, ई चालान मैसेज ने ऐसे खोला राज