Mumbai: 'चेहरा तेरा नूरानी है', नाबालिग को देखकर परेशान करता था 43 साल का शख्स, अब हुई तीन साल की सजा
Mumbai Crime: 43 साल का एक आदमी पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को कई दिनों से परेशान कर रहा था. उसे देखकर 'चेहरा तेरा नूरानी है' गाना गाया करता था. पीड़िता और उसका परिवार इस हरकत से खासे परेशान थे.
Mumbai News: मुंबई में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां 43 साल का एक आदमी पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को कई दिनों से परेशान कर रहा था. उसे देखकर 'चेहरा तेरा नूरानी है' गाना गाया करता था. पीड़िता और उसका परिवार इस हरकत से खासे परेशान थे. आखिरकार लड़की की मां ने थाने में जाने की हिम्मत जुटाई तो शख्स हिंसक हो गया और नाबालिग लड़की थप्पड़ मारा. इस मामले में अब कोर्ट ने उसे तीन साल की सजा सुनाई है.
जानें- पूरा मामला
आरोपी के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए कोर्ट ने कहा कि निश्चित रूप से वह एक पड़ोसी होने के नाते वह जानता है कि पीड़िता नाबालिग थी, कॉलेज में पढ़ती थी. आरोपी का अपना परिवार भी है. यहां तक कि आरोपी और पीड़िता के बीच उम्र के अंतर को देखते हुए, आरोपी का कृत्य बिल्कुल न्याय देने योग्य नहीं है. एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 12 मार्च, साल 2017 का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'दोपहर करीब 2 बजे, नाबालिग अपनी मां को मोबाइल फोन देने जा रही थी, जो पास के इलाके में अपनी मौसी के घर पर थी. आरोपी नाबालिग का पड़ोसी है. घटना के कुछ दिन पहले तक वह नाबालिग का पीछा करता था और उसे देखकर गाना गाता था. उस दिन भी वह गाते हुए उसके पीछे-पीछे चला. वह गाना गा रहा था, 'चेहरा तेरा नूरानी है.' जब वह अपनी मां के यहां पहुंची तो उसने आरोपी से पूछा कि उसे क्या समस्या है और वह उसका पीछा क्यों कर रहा है? आरोपी ने तेज आवाज में उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया.
कोर्ट ने तीन साल की सुनाई सजा
जब पीड़िता की मां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही थी, तो आरोपी ने पीड़िता को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद नाबालिग और उसका परिवार थाने गया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहीं, अब आरोपी को तीन साल की सजा मिली है.
ये भी पढ़ें-