Mumbai Viral Story: बेलारूस की लड़की से शादी कर मालामाल हुआ मुंबई का लड़का, सरकार दे रही इतना पैसा
Mumbai News: ब्लॉगर मिथिलेश ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद बेलारूस में उसकी परवरिश के लिए पैसे दिए जाते हैं. मिथिलेश जब पिता बने तो उन्हें एक बार में 1 लाख 28 हजार रुपये मिले थे.
Mumbai Viral Story: सोशल मीडिया (Social Media) पर विदेशियों से प्रेम कहानी अक्सर वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक मामला मुंबई से सामने आया है. दरअसल, यहां के एक ट्रैवल ब्लॉगर (Travel Blogger) ने बेलारूस (Belarus) की लीजा से लव मैरिज किया है. कपल अब बेलारूस में ही रह रहा है. हाल ही में मिथिलेश की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. मिथिलेश ने इसका वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. मिथिलेश ने कहा कि उसे सरकार की तहफ से डेढ़ लाख रुपये मिले है.
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लॉगर मिथिलेश ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद बेलारूस में उसकी परवरिश के लिए पैसे दिए जाते हैं. मिथिलेश जब पिता बने तो उन्हें एक बार में 1 लाख 28 हजार रुपये मिले थे. इसके बाद उन्हें तीन साल तक 18 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे. खास बात ये है कि ये पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा. हालांकि इसके लिए शर्त है कि उन्हें इसका लाभ लेने के लिए बेलारूस में ही रहना पड़ेगा.
जानें- कैसे हुई मिथिलेश की लीजा से मुलाकात
मिथिलेश बताते हैं कि उनकी पत्नी लीजा ने जब बच्चे का जन्म दिया तो उसका वजन सिर्फ चार किलो था. मिथिलेश का अपना यूट्यूब चैनल है जहां वह रोजाना के वीडियो डालते रहते हैं. मिथिलेश बताते हैं कि साल 2021 में वह पहली बार रूस गए थे. इसके बाद वह बेलारूस गए. एक दोस्त के यहां जन्मदिन पार्टी में मिथिलेश की दोस्ती लीजा से हुई. कुछ समय बाद मिथिलेश ने लीजा को प्रपोज किया और दोनों ने शादी का फैसला लिया. दोनों के परिवार ही इस शादी से बेहद खुश थे. सरकार के इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें-