Mumbai News: मुंबई की लोकल ट्रेन में अक्सर सफर करते समय लोग जल्दबाजी में अपना सामान भूल जाते हैं. घर पहुंचकर जब याद आता है कि अरे सामान तो ट्रेन में ही छूट गया तब उन्हें काफी दुख भी होता है. लेकिन यात्रियों के छूटे सामान की हिफाजत रेलवे विभाग करता है और मालिकों को लौटाता भी है. गौरतलब है कि जनवरी और जून 2022 के बीच, पश्चिमी और मध्य रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के मुंबई डिवीजन ने 995 यात्रियों का सामान बरामद किया, जिसमें दैनिक औसत 5.54 कीमती सामान था. 2021 में दैनिक औसत लगभग 3.35 था.


लोकल ट्रेनों में खोए कितने करोड़ रुपये का सामान किया गया बरामद
बता दें कि मध्य रेलवे ने जनवरी से जून 2022 के बीच लगभग 1.89 करोड़ रुपये मूल्य के 689 यात्रियों का सामान बरामद किया. इन 689 यात्रियों में से 354 यात्रियों का 1.17 करोड़ रुपये का सामान मुंबई मंडल से बरामद किया गया.मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि मुंबई मंडल के अलावा भुसावल मंडल के 143, नागपुर मंडल के 81, पुणे मंडल के 73 और सोलापुर मंडल के 38 यात्रियों का करोड़ों का सामान बरामद किया गया है.


पश्चिम रेलवे ने 2 करोड़ से ज्यादा का सामान किया बरामद
वहीं जनवरी और जून 2022 के बीच, पश्चिम रेलवे ने 2.3 करोड़ रुपये मूल्य के 1,109 यात्रियों का सामान बरामद किया, जिसमें से 1.41 करोड़ रुपये का 641 यात्रियों का सामान मुंबई मंडल का था. ऐसे में लोकल ट्रेनों में खोए सामान को लौटाकर रेलवे यात्रियों की काफी मदद कर रहा है.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मुंबई के गड्ढे भरने के लिए BMC कर रही नई टेक्निक का इस्तेमाल, जानिए कितने करोड़ रुपये खर्च करने का है प्लान


LPG Price Today: देश में LPG सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए-मुंबई शहर में कितना सस्ता हो गया है कमर्शियल गैस सिलेंडर