Watch: बिल्ली ने फेरा चोर के मंसूबों पर पानी, फिल्म डायरेक्टर के घर चोरी की घटना को किया नाकाम, वीडियो वायरल
Theft at Marathi Film Director House: मुंबई में मराठी फिल्म डायरेक्टर के फ्लैट में चोरी हुई है. पालतू बिल्ली के शोर मचाने पर चोर मौके से भाग गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
![Watch: बिल्ली ने फेरा चोर के मंसूबों पर पानी, फिल्म डायरेक्टर के घर चोरी की घटना को किया नाकाम, वीडियो वायरल Mumbai Marathi Film Director Swapna House Theft Cat Alert the Family CCTV Video Viral Watch: बिल्ली ने फेरा चोर के मंसूबों पर पानी, फिल्म डायरेक्टर के घर चोरी की घटना को किया नाकाम, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/28/03c8316bbb2beda0848256e01d9ff51b1724826661317359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Thief News: मुंबई में मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि एक चोर ने मराठी फिल्म निर्देशक स्वप्ना जोशी के फ्लैट में घुसकर 6,000 रुपये नकद लेकर भाग गया. यह घटना तब हुई जब परिवार की पालतू बिल्ली ने खतरनाक आवाज निकाली.
सोमवार को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जो रविवार को अंधेरी (पश्चिम) में जोशी के फ्लैट में घुसा था. अंबोली पुलिस स्टेशन के अधिकारी के अनुसार, चोर पाइप के जरिए मराठी निर्देशक के 'विजहर बी' बिल्डिंग स्थित फ्लैट में घुसा था.
View this post on Instagram
अशोक पंडित ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, "यह वीडियो हम सबके लिए है, खास तौर पर अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए. आप यह देखकर चौंक जाएंगे कि कैसे एक चोर मशहूर फिल्म निर्माता @s_w_a_p_n_a के घर (लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स अंधेरी वेस्ट मुंबई) की 6वीं मंजिल पर पाइप के सहारे चढ़ता है और घर के सदस्य की नजर पड़ने पर उसी रास्ते से बाहर कूद जाता है. इन दिनों सुरक्षा गार्ड या तो मोबाइल देखने में व्यस्त रहते हैं या फिर सो रहे होते हैं."
परिवार की पालतू बिल्ली ने अजनबी को देखकर खतरनाक आवाज निकाली, जिसके बाद चोर भाग गया. बाद में जब जोशी ने अपने फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उन्होंने देखा कि टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने एक व्यक्ति सुबह 3.10 से 3.30 बजे के बीच ड्रेनेज पाइप पर चढ़कर खिड़की से घर में घुसा.
चोर निर्देशक की बुजुर्ग मां के कमरे में घुसा, जो सो रही थीं. इसके बाद वह बेडरूम में घुसा जहां निर्देशक की बेटी और उसके पति सो रहे थे. पुलिस ने बताया कि यहां उसने एक पर्स पकड़ा और उसमें से 6,000 रुपये निकाल लिए, लेकिन कमरे में रखे लैपटॉप को हाथ नहीं लगाया. बाद में, निर्देशक के दामाद देवेन ने चोर को देखा और उसे पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह कुछ और चुराए बिना भागने में सफल रहा.
अधिकारी ने कहा कि फिल्म निर्माता ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: सिंधुदुर्ग में शिवाजी की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज, क्या है ताजा अपडेट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)