Mumbai Marathon 2023: मुंबई मैराथन के दौरान तबीयत बिगड़ने से 14 लोग अस्पताल में भर्ती, एक को कार्डियक अरेस्ट भी आया
अस्पताल में कुल 14 लोग भर्ती हुए थे. इनमें से पांच को सैफी अस्पताल, 4 को बॉम्बे अस्पताल, तीन लोगों को जसलोक अस्पताल दो लोगों को लीलावती अस्पताल भेजा गया .
Mumbai Marathon 2023: रविवार को मुंबई में मैराथन का आयोजन किया गया. इस दौरान कई लोगों के बीमार पड़ने की भी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, कुल 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पहले एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा. उसकी पहचान अकबर अली पठान के रूप में हुई. लीलावती अस्पताल में शिफ्ट किए जाने से पहले, एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट की टीम ने उनका इलाज किया था. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने कहा कि मरीज आईसीयू में था और सोमवार को उसकी एंजियोग्राफी की जा सकती है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में कुल 14 लोग भर्ती हुए थे. इनमें से पांच को सैफी अस्पताल, 4 को बॉम्बे अस्पताल, तीन लोगों को जसलोक अस्पताल दो लोगों को लीलावती अस्पताल भेजा गया है. हालांकि इलाज के बाद 13 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. मरीजों में से एक के कंधे की हड्डी खिसक गई, एक के चेहरे पर चोट आई. वहीं, एक के हाथ में चोट लगी, तो एके के पैर छिल गए. इन लोगों को प्रबंधन कमेटी की तरफ से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि सबकी सेहत अब ठीक है और किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
लोगों में दिखा भारी उत्साह
मुंबई के लोगों में मैराथन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. हर तरफ लोग ढोल नगारे लेकर डांस करते और खुशी मनाते नजर आए. मुंबई मैराथन को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. खास बात ये थी कि इस मैराथन में आम पब्लिक के साथ साथ देश के कोने कोने से लोग पहुंचे थे. वहीं, बॉलीवुड के कई सितारे भी इस मैराथन में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर की जा रही हैं. इस कार्यक्रम में राजदीप सरदेसाई, जावेद जाफरी, फेमस कवि गुलजार समेत कई बड़े सेलेब्स मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-