Mumbai Police Video: मुंबई (Mumbai) के मरीन ड्राइव (Marine Drive) पर पानी में डूब रहे एक शख्स को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अपनी बहादुरी से बचा लिया. शख्स को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई गई है. पुलिस की इस बहादुरी का यह वीडियो (Mumbai Police Latest Video) बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मुंबई पुलिस ने ट्विटर (Mumbai Police Twitter) पर शेयर भी किया है. इस वीडियो को अब तक सैकड़ों लोग पसंद कर चुके हैं.
मरीन ड्राइव पीओ स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस को जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली कि एक व्यक्ति समुद्र में डूब रहा है, वे मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक को पानी से बाहर निकाला और उसका प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद उसे आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वीडियो में चार पुलिस अधिकारी दिखाई दे रहे हैं जबकि दो गोताखोर डूबते हुए व्यक्ति को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं. जबकि एक पुलिस अधिकारी उसे बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
युवक के डूबने के कारण का नहीं चला है पता
हालांकि युवक पानी में कैसे डूबा इसका पता अभी नहीं चल पाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऑन-ड्यूटी अधिकारी शख्स की जान बचा रहे हैं. इस वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'मुंबई पुलिस पर गर्व है', वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'मुंबई पुलिस हमेशा सही समय पर सही जगह पहुंच जाती है.' बता दें कि इस वीडियो को अब तक सैकड़ों लोग पसंद कर चुके हैं.