Mumbai News: गलती से भेज दिए दूसरे खाते में 7 लाख, जिसे मिले वो बोला- लॉटरी लग गई, जानें फिर क्या हुआ?
Bank Fraud Complaint: लाभार्थी ने शुरू में यह कहते हुए मना कर दिया कि उसने यह लॉटरी जीती है. लेकिन, जब पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी, तो वह पैसे देने के लिए तैयार हो गया.
Mumbai Cyber Police: मुंबई पुसिल (Mumbai Police) की साइबर सेल (Cyber Cell) ने एक महिला की उस बक्त मदद की जब उसके खुद के पैसे वापस नहीं मिल रहे थए. लेकिन पुलिस में शिकायत करने के बाद महिला को अपने पैसे वापस मिल गए हैं. दरअसल मीरा रोड (Meera Road) की एक 38 वर्षीय महिला ने गलती से 7 लाख रुपये गलती से किसी के अन्य के बैंक खाते (Bank Account) में ट्रॉन्सफर कर दिए. जब महिला ने शख्स से पैसे वापस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया. जिसके खाते में पैसे गए थे उसने महिला ,से यह कहते हुए इसे वापस करने से इनकार कर दिया कि उसने लॉटरी में पैसे जीते हैं.
गलती से दूसरे के खाते में गए पैसे
दरअसल मीरा जोड की रहने वाली 38 वर्षीय महिला ने 29 जून को अपने एक रिश्तेदार को पैसे ट्रांसफर कर रही थी. लेकिन पैस भेजते हुए महिला ने गलत बैंक खाता नंबर दर्ज किया और पैसे सही खाते में जाने के बजाए किसी और के खाते में चले गए. महिला के द्वारा काफी कहने के बाद भी शख्स ने पैसे नहीं लौटाए. बता दें कि महिला का एक राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता है.
पुलिस हुई सख्त, पैसे वापस किए
इसके बाद महिला ने अपने बैंक से संपर्क किया मगर उसे बैंक से भी निराशा हाथ लगी. बैंक ने इस आधार पर मदद करने से इनकार कर दिया कि यह उसकी गलती थी. बैंक के द्वारा इंनकार करने के बाद महिला ने 30 जून को मीरा भायंदर वसई विरार साइबर सेल से संपर्क किया. पुलिस ने लाभार्थी खाताधारक का पता लगाया और उससे पैसे वापस करने का अनुरोध किया. लाभार्थी ने शुरू में यह कहते हुए मना कर दिया कि उसने यह लॉटरी जीती है. लेकिन, जब पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी, तो वह पैसे देने के लिए तैयार हो गया. पुलिस की मदद से महिला को दो जुलाई को पैसे वापस मिल गए.