Holi 2023 Mumbai Metro Time:  होली एक ऐसा अवसर होता है जब घर के सभी लोग साथ इकट्ठा होते हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी में त्यौहार लोगों को रुक कर परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका देते है. ऐसे में होली के अवसर पर काफी लोग ट्रेवल करते है. ट्रेवल के मामले में मुंबई मेट्रो एक आरामदायक विकल्प होता है. लेकिन मुंबई मेट्रो की सेवाओं के समय में होली के अवसर पर कुछ बदलाव किये गए हैं. अपने घर से निकलने से पहले इन मुंबई मेट्रो की लाइन की सेवाओं के बदलाव को जरूर ध्यान में रखें. 


होली पर मेट्रो सेवाओं का क्या समय रहेगा


मुंबई समेत देशभर में होली के त्यौहार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. महा मुंबई मेट्रो (Maha Mumbai Metro) ने मेट्रो के समय जानकारी देते हुए बताया कि होली के अवसर पर, मुंबई मेट्रो की लाइन 2A और लाइन 7 (Mumbai  Metro  line 2A and line 7) पर मेट्रो सेवाएं 15 मिनट के अंतराल पर दोपहर 3 बजे तक चलेंगी. उसके बाद मेट्रो सेवाओं के अंत तक मेट्रो सेवाएं 10 मिनट के अंतराल पर चलेगी. जानकारी के मुताबिक, पहली और आखिरी ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यात्रियों को खुशहाल और सुरक्षित होली की शुभकामनाएं देते हुए महा मुंबई मेट्रो ने सलाह दी कि वे समय को ध्यान से देखें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.


मुंबई में कब मनाई जाएगी होली?


बता दें कि मुंबई में 8 मार्च को होली मनाई जाएगी. इससे पहले 7 मार्च को शाम 6 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 51 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. होलिका दहन को लेकर भी लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें मुंबई के हर चौक चौराहे पर होलिका दहन किया जाता है. मुंबई में इस साल की होली भी यादगार होने की उम्मीद है. होली को लेकर लोगों में भारी उमंग देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें-
Watch: बागेश्वर धाम में भी रहती है होली की धूम, वायरल हो रहा है धीरेंद्र शास्त्री का ये वीडियो