Mumbai Metro News: वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से निर्माणाधीन मेट्रो लाइन 7 (दहिसर ई-अंधेरी ई) और लिंक रोड से लाइन 2ए (दहिसर-डीएन नगर) दोनों 98 फीसदी पूरी हो चुकी हैं.मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) के अनुसार, जो दो लाइनों के लिए प्रोजेक्ट कार्यान्वयन अथॉरिटी है,वह इस साल अक्टूबर तक ट्रायल रन शुरू करने की योजना बना रहा है.वहीं दिसंबर तक, एमएमआरडीए कमर्शियल ऑपरेशन के बचे हुए स्ट्रेच को शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.
नई मेट्रो लाइन मेट्रो वन से भी जुड़ेंगी
बता दें कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस साल अप्रैल में केवल 20 किलोमीटर की दूरी शुरू की थी. मेंटेनेंस और ऑपरेशन का ख्याल रखने वाली महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने रोज 30,000 की औसत दैनिक सवारियां दर्ज की हैं. वहीं दोनों मेट्रो लाइनें जब पूरी तरह चालू हो जाएंगी तो वे लगभग 3 लाख यात्रियों को ले जा सकती हैं. पूरे कॉरिडोर में 30 स्टेशन होंगे. इसके अलावा, नई मेट्रो लाइन 2ए और 7 मौजूदा मेट्रो वन से भी जुड़ेगी जो डीएन नगर स्टेशन पर घाटकोपर और वर्सोवा के बीच चलती हैं.
मेट्रो लाइन 7 पर गोरेगांव स्टेशन पर बनेगा फुटओवरब्रिज
इसके अलावा, एमएमआरडीए, निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए, मेट्रो लाइन 7 पर गोरेगांव स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज की भी योजना बना रहा है ताकि यह पश्चिमी उपनगरों के रेलवे स्टेशन से जुड़ सके. इसे लेकर एक टेंडर जल्द ही एमएमआरडीए द्वारा जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर, 2015 को दोनों लाइनों की आधारशिला रखी थी. उपरोक्त लाइन 2019 में खुलने वाली थी. उसके बाद, यह अक्टूबर 2020 में शुरू होने वाली थीं, हालाँकि, महामारी और तालाबंदी की वजह से तमाम मजूदर वर्ग अपने घर लौट गए थे इस कारण इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में देरी हुई है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबई में दही हांडी के दौरान घायल 'गोविंदा' की मौत, पुलिस ने आयोजक के खिलाफ दर्ज की FIR