Mumbai Metro News: मुंबई वालों के लिए बुरी खबर, नई मेट्रो के लिए अलगे साल जनवरी तक करना होगा इंतजार
Mumbai Metro News: इस पूरे कॉरिडोर के मार्ग पर 30 स्टेशन है, जबकि अभी केवल 18 स्टेशनों के बीच ही सेवा शुरू हुई है. इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य 2016 से चल रहा है.
Mumbai Metro Latest News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मेट्रो 7 और मेट्रो 2 ए कॉरिडोर पर यात्रा करने के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है. इस रूट पर मेट्रो की शुरूआत होने में अभी करीब सात महीने और लगेंगे. इस रूट पर अभी सिविल वर्क का काम अधूरा है. मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने कहा है कि अक्टूबर तक सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है.
मेट्रो शुरू होने से मिलेगी जाम से निजात
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमएमआरडीए ने कहा कि सिविल वर्क पूरा करने के बाद रेलवे सेफ्टी बोर्ड से जरूरी सर्टिफिकेट हासिल करने में भी करीब दो महीने लग जाएंगे. इसके बाद मेट्रो अगले साल जनवरी या फरवरी में दौड़ सकती है. मेट्रो7 और मेट्रो 2ए कॉरिडोर पर करीब 35 किमी लंबा मार्ग तैयार किया जा रहा है. इससे वेस्ट्रन एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक में कमी आएगी और लोगों को जाम की स्थिति से नहीं जूझना पड़ेगा.
अभी सिर्फ 18 स्टेशनों के बीच शुरू हुई सेवा
रिपोर्ट के मुताबिक, अधूरे सिविल वर्क की वजह से सरकार ने इसी साल अप्रैल में कॉरिडोर के 20 किलोमीटर के मार्ग पर सेवा शुरू की थी. सरकार ने कहा था कि बाकी बचे 20 किलोमीटर पर अगस्त तक काम पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एमएमआरडीए कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास ने अब अक्टूबर के आखिर तक अधूरा सिविल वर्क पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. इस पूरे कॉरिडोर के मार्ग पर 30 स्टेशन है, जबकि अभी केवल 18 स्टेशनों के बीच ही सेवा शुरू हुई है. इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य 2016 से चल रहा है.
ये भी पढ़ें