Maharashtra Crime News: मुंबई के मीरा रोड में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने आरोपी रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद स्थानीय निवासी अर्धनग्न अवस्था में आरोपी को काशीमीरा पुलिस स्टेशन ले गए. बताया जाता है कि 12 वर्षीय बच्ची को रिक्शा चालक कुछ दिनों से परेशान कर रहा था. आरोपी की पहचान 38 वर्षीय राजू वर्मा के रूप में हुई है. रविवार 5 जनवरी की शाम बच्ची काम के सिलसिले में बाहर गई थी.


राजू ने बच्ची को सार्वजनिक शौचालय में जाने का इशारा किया. बच्ची रिक्शा चालक की मंशा भांपकर मौके से भाग गई. घर पहुंचने पर उसने परिजनों को आपबीती बताई. मामला इलाके के सामाजिक संगठन तक पहुंचा. सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता ने रिक्शा चालक को रंगे हाथ पकड़ने का जाल बिछाया. बच्ची को दोबारा घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया. नाबालिग बच्ची को वापस आता देख रिक्शा चालक ने फिर से अश्लील टिप्पणी की. घात लगाए बैठे लोगों ने रिक्शा चालक की पकड़कर पिटाई कर दी.


आरोपी की पिटाई, निर्वस्त्र कर घुमाया


पिटाई के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी को निर्वस्त्र कर घुमाया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी को अर्धनग्न अवस्था में काशीमीरा पुलिस स्टेशन ले जाते देखा सकता है. काशीमीरा पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक राजू के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लालू तुरे ने कहा, 'हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है' आगे की जांच जारी है.'


ये भी पढ़ें-


'जनता का वोट हमारे लिए कर्ज', बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अजित पवार के बयान पर दिया जवाब