Mumbai Crime News: मुंबई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर चार आरोपियो ने शुक्रवार देर रात मुंबई में इलाज के लिए पहुंचे ओमानी परिवार से लगभग 2 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जबरन वसूली और प्रतिरूपण का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ओमानी परिवार के खिलाफ ड्रग्स का मामला दर्ज करने की धमकी देकर उनसे लाखों रुपये लूट लिए.  


ओमान परिवार इलाज के लिए आया था भारत
गौरतलब है कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.  पुलिस के मुताबिक, ओमान का रहने वाला 41 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल्ला 10 अगस्त को अपनी पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता के साथ इलाज के लिए भारत आया था. अब्दुल्ला के माता-पिता कथित तौर पर डायबिटीज और ब्लडप्रेशर सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. घटना के वक्त वे होटल के कमरे में थे.


आरोपियों ने पुलिसकर्मी होने की बात कहकर रोका था
शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे अब्दुल्ला, उनकी पत्नी, भाई और भतीजे होटल से दवा खरीदने के लिए निकले थे. आधे घंटे बाद, उन्हें एक सफेद रंग की हैचबैक कार ने रोका, जिसमें एक महिला सहित चार लोग सवार थे. पुलिस को दी गई उनकी शिकायत के अनुसार, कार में सवार लोगों में से एक ने उनसे हिंदी में पूछा कि परिवार किस भाषा में सहज है. जब उन्होंने जवाब दिया कि वे अरबी है, तो एक अन्य व्यक्ति ने उनसे अरबी में बात करना शुरू कर दिया. फिर उसने पुलिसकर्मी होने का दावा किया और परिवार पर बैग में हैश रखने का आरोप लगाया और  परिवार को अपना सामान चेकिंग के लिए सौंपने को कहा.


बैग लेकर भाग निकले आरोपी
परिवार ने "पुलिस" को अपना बैग चेक करने की अनुमति दे दी. इसके बाद वह आदमी बैग खींच कर कोलाबा बाजार की ओर ले गया. हालांकि वे भागने में सफल रहे. इस बीच, उनका भतीजा कार की नंबर प्लेट वाली एक तस्वीर लेने में कामयाब रहा. वहीं कोलाबो पुलिस ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के साथ कार के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स से पता चला है कि यह एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है.


जांच कर रही है पुलिस
कोलाबा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय हातिस्कर ने कहा कि,“चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 जबरन वसूली के लिए, आईपीसी 170 प्रतिरूपण के लिए और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की जांच चल रही है. ”


ये भी पढ़ें


Mumbai News : जलगांव में दूसरी जाति के युवक से प्यार करती थी बहन, नाबालिग भाई सहित 5 ने उतारा मौत के घाट


Mumbai Crime News: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 4 आरोपियों ने मुंबई में शख्स से लूटा 22 लाख रुपये का सोना, हुए गिरफ्तार