Dahi Handi Celebration 2022: कोरोना प्रतिबंधों (Corona Restrictions) की वजह से दो साल बाद मुंबई (Mumbai) में दही हांडी उत्सव (Dahi Handi Celebration) शुक्रवार को काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं इस साल दही हांडी समारोह के दौरान कुल 111 लोग घायल हुए. इनमें से 88 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 23 को भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने 17 अगस्त को गोविंदाओं को 10 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की थी. वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के एक अधिकारी ने कहा कि, “निर्देश के अनुसार, सभी सार्वजनिक अस्पतालों को मरीजों को मुफ्त इलाज देना होगा. वैसे भी, ये अस्पताल इलाज के लिए कोई शुल्क नहीं लेते हैं. ”
इस साल दही हांडी के दौरान घायल हुए गोविंदाओं की संख्या कम
बता दें कि कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला मौका है जब दही हांडी उत्सव बिना किसी प्रतिबंध के मनाया गया है. हालांकि, पूर्व-कोविड पीरियड (2019) की तुलना में इस बार उत्सव के दौरान घायल हुए लोगों की संख्या बहुत कम है. 2019 में, समारोह के दौरान कुल 119 लोग घायल हुए थे.
दही हांडी उत्सव के दौरान मरीजों को मामूली चोटें आई हैं
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार द्वारा संचालित जेजे अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ संजय सुरसे ने कहा कि, “अब तक, ज्यादातर मरीजों को मामूली चोटें हीं आई हैं. कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. हालांकिस्थिति बदल सकती है क्योंकि उपनगरों में उत्सव देर शाम शुरू होता है. ”
अस्पतालों में घायल गोविंदाओं के लिए बेड रिजर्व
बता दें कि बीएमसी द्वारा संचालित अस्पतालों ने दही हांडी उत्सव के दौरान घायल हुए गोविंदाओं के लिए अलग से बेड तैयार रखे हैं. वहीं कूपर अस्पताल ने चार बेड अलग रखे हैं जबकि केईएम अस्पताल ने 10 बेड रिजर्व रखे हैं. इसके अलावा सायन और नायर अस्पतालों ने मेडिकल इमरजेंसी और ट्रॉमा टीम को अलर्ट पर रखा है.
ये भी पढ़ें