Mumbai News: लोनावला वॉटरफॉल में गिरा 20 वर्षीय स्टूडेंट, जताई जा रही ये आशंका
मुंबई के लोनावला में साथियों के साथ घूमने आया एक युवक अचानक भुशी बांध के पीछे स्थित गिदाद वॉटरफॉल में गिर गया. युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है.
Mumbai News: मुंबई में जारी भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक खबर आ रही है. दरअसल यहां के लोनावाला (Lonavala) में भुशी बांध के पीछे स्थित गिदाद वॉटरफॉल (Gidad Waterfall) से एक युवक 25 फीट नीचे गिर गया. युवक सांताक्रूज (Santacruz) का साहिल जगदीश सरोज (20) बताया जा रहा है. वहीं उसके डूबने की आशंका जताई जा रही है. युवक अपने साथियों के साथ घूमने के लिए आया था उसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया.
युवक के तेज बहाव के साथ बहने की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गिरने के तुरंत बाद साहिल तेज बहाव के पानी में बह गया. युवक एक 250 सदस्यीय समूह का हिस्सा था. ये ग्रुप एक प्राइवेट कंप्यूटर कोचिंग क्लास के छात्रों और शिक्षकों का था. ये सभी झरने और बांध को देखने आए थे. फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है.
भारी बारिश में युवक को तलाशने में आ सकती हैं मुश्किल
वहीं बता दें कि मुंबई में भारी बारिश जारी है. ऐसे में युवक को तलाशने मे काफी मुश्किलें आ सकती हैं. इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर और उपनगरों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने और कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें