Mumbai Crime News: मुंबई से लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. जालसाज भोले-भाले लोगों को किसी ना किसी बहाने झांसे में फंसाते हैं और फिर उनसे लाखों रुपये ठग लेते हैं. ताजा मामले में  एक 21 साल की युवती से सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की गई. इस मामले में युवती की शिकायत पर दहिसर पुलिस ने पीयूष जैन और मंथन रूपारेल नाम के शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 419, 420, 465, 468, 471 और 34 के तहत मामला दर्ज किया. 


क्या है मामला
युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया की आरोपी ने उसे कहा था कि उसकी हैदराबाद में व्यंकटेश्वर क्रियेशन नाम की एक कंपनी है. जिसके माध्यम से वो RC-15 और जेलर नाम की दो फ़िल्में बना रहा है और इन फ़िल्मों में उसे साइबर हैकर और रजनीकांत की बेटी की भूमिका अदा करनी होगी. इसके बाद ठग ने युवती से कहा की इन फ़िल्मों में काम करने से पहले उसे प्रोजेक्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोरेक्स कार्ड, गवर्नमेंट क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जैसी चीजें बनाने के लिए क़रीबन 10 लाख 31 हज़ार 636 रुपए खर्च करने होंगे. युवती में अपनी शिकायत में आगे बताया है कि ये सारी बातें सही लगे इसके लिए इन ठगों ने तो उसे कुछ डॉक्यूमेंट्स दिए और बताया कि इन दस्तावेजों का मतलब है की उसका इन फ़िल्मों में सिलेक्शन हो गया है.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़िता के मुताबिक कुछ समय के बाद जब युवती को किसी भी फ़िल्म में काम नहीं मिला तो उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन ठगों ने उसके पैसे उसे नहीं लौटाए. इसे बाद  उसे समझ में आया की उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. ठगे जाने का एहसास होने के बाद  युवती पुलिस थाने पहुंची और आपबीती बताई और दहिसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी. वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या हो सकती है बारिश? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट


Mumbai LPG Price: त्योहार से पहले मुंबईकरों को बड़ी राहत, कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट