Mumbai Crime News: कॉन्स्टेबल को धक्का देकर चलती ट्रेन से फरार हुआ रेप आरोपी, बोरीवली लॉकअप ले जा रही थी पुलिस
मुंबई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक रेप आरोपी कांदिवाली स्टेशन पर पुलिस कॉन्स्टेबल को धक्का देकर चलती ट्रेन से फरार हो गया. आरोपी को बोरीवली लॉकअप में ले जाया जा रहा था.
Mumbai Crime News: मुंबई में एक 22 वर्षीय रेप का आरोपी बुधवार की सुबह कांदिवली रेलवे स्टेशन (Kandivali Railway Station) से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को बोरीवली (Borivali) लॉक-अप में ले जाया जा रहा था, इसी दौरान वह चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूद गया. आरोपी की पहचान गोरेगांव पश्चिम के भगतसिंह नगर निवासी गौतम पन्नालाल सोनी के रूप में हुई है. उस पर आरोप है कि उसने एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया था. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोस्को अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था.
यूपी के जौनपुर से गिरफ्तार किया गया था रेप आरोपी सोनी
बता दें कि रेप आरोपी सोनी को गोरेगांव पुलिस ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के जौनपुर से गिरफ्तार किया था. बुधवार सुबह करीब 9.15 बजे गोरेगांव जीआरपी के दो आरक्षक उसे ट्रेन के जरिए बोरीवली लॉकअप ले जा रहे थे. जब ट्रेन कांदिवली प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंच रही थी, उसी दौरान सोनी ने हथकड़ी में होने के बावजूद कांस्टेबल को धक्का दिया और ट्रेन से कूद कर भाग गया. पुलिस ने कहा कि ट्रेन 30-40 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से चल रही थी. वहीं जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने आईपीसी की धारा 224 (किसी व्यक्ति द्वारा उसकी वैध आशंका में प्रतिरोध या बाधा) के तहत मामला दर्ज किया है.
गोरेगांव थाने के अधिकारी ने क्या कहा?
इधर गोरेगांव थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'आरोपी को ट्रेन में ले जाने वाले दोनों कांस्टेबलों के खिलाफ जांच की गई है. हम रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं जांच में पाया गया कि आरोपी कूदकर मलाड की ओर भाग गया. जब वह कूदा तो ट्रेन की गति तेज थी. सोनी को आईपीसी की धारा 363 (अपहरण), 376 (बलात्कार) और पोस्को अधिनियम की धारा 4,8,12 के तहत गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें